Nifty Expiry Day Changed: एक बार निफ्टी की सभी एक्सपायरी का दिन बदलने जा रहा है। एनएसई ने आज 4 मार्च को ऐलान किया कि निफ्टी इंडेक्स का वीकली फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) कॉन्ट्रैक्स गुरुवार की बजाय सोमवार को एक्सपायर होगा। यह नियम अगले महीने 4 अप्रैल से प्रभावी होगा। वहीं निफ्टी की सभी मंथली एक्सपायरी अगले महीने से गुरुवार की बजाय सोमवार को होगी। इस फैसले के तहत 4 अप्रैल से एनएसई के बैंक निफ्टी (Bank Nifty), फिन निफ्टी (FinNifty), निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट (Nifty Midcap Select) और निफ्टी नेक्स्ट 50 (Nifty Next50) की एक्सपायरी गुरुवार की बजाय सोमवार को होगी। निफ्टी 50 (Nifty 50) की वीकली और मंथली एक्सपायरी भी 4 अप्रैल से गुरुवार की बजाय सोमवार को होगी।
Sensex की मंथली और वीकली एक्सपायरी मंगलवार को
निफ्टी के कॉन्ट्रैक्ट की एक्सपायरी एक बार सेंसेक्स की एक्सपायरी के एक दिन पहले होने वाली है। पहले सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी शुक्रवार को थी और निफ्टी की वीकली एक्सपायरी गुरुवार को होती है लेकिन अब सेंसेक्स की वीकली और मंथली एक्सपायरी मंगलवार को होती है। हालांकि अगले महीने 4 अप्रैल से दोनों की एक्सपायरी फिर एक दिन के अंतर पर हो जाएंगे। सेंसेक्स के बैंकेक्स की मंथली एक्सपायरी भी मंगलवार को होती है।
