Uncategorized

कमजोर बाजार में ‘रॉकेट’ बना ये Defence Stock, रक्षा मंत्रालय से मिला बड़ा ऑर्डर, 3 साल में 300% रिटर्न

 

Defence Stock: एक्सप्लोसिव (Explosives) बनाने वाली दिग्गज कंपनी सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया (Solar Industries) के शेयर में मंगलवार (4 मार्च) को इंट्रा-डे ट्रेड में शेयरों में तेजी देखी गई. डिफेंस स्टॉक (Defence Stock) में तेजी रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) से बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद आई है. कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस को रक्षा मंत्रालय से 239 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुआ है. कारोबार के दौरान डिफेंस स्टॉक 1.60 फीसदी बढ़कर 9115.10 रुपये पर पहुंच गया.

Solar Industries Order: ₹239 का ऑर्डर मिला

एक्सचेंज फाइलिंग में डिफेंस कंपनी सोलार इंडस्ट्रीज ने कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड ने रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) के साथ 239 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए हैं. समझौते के तहत सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस एक साल के भीतर मल्टी-मोड हैंड ग्रेनेड की आपूर्ति करेगा. यह सौदा देश की सुरक्षा क्षमताओं में योगदान देने वाले महत्वपूर्ण रक्षा उत्पादों की आपूर्ति पर केंद्रित है. सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड उच्च गुणवत्ता वाले रक्षा उत्पादों के निर्माण और आपूर्ति में माहिर है.

28 फरवरी को सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया (Solar Industries) ने घोषणा की कि कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी के साथ मिलकर रक्षा उत्पादों की आपूर्ति के लिए 2,150 करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल किए हैं। एक अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा दिए गए इन ऑर्डर के अगले छह वर्षों में पूरा होने की उम्मीद है.

बता दें कि सोलार इंडस्ट्रीज विस्फोटक, डेटोनेटर, और डेटोनेटिंग कॉर्ड बनाती है. इसका इस्तेमाल माइनिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में होता है. 82 से अधिक देशों में इसका फुटप्रिंट है. भारत में 27 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स और ग्लोबल 9 यूनिट्स हैं. सोलर इंडस्ट्रीज, डिफेंस सेक्टर के लिए भी हाई एनर्जी विस्फोटक, गोला-बारूद भरने, और पाइरोस फ्यूज बनाती है.

Solar Industries Share Price

एक्सप्लोसिव बनाने वाली कंपनी के स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में शेयर 3% और 2 हफ्ते में 6% तक बढ़ा है. जबकि एक महीने में 6.6% और बीते 6 महीनेमें 17.58% तक टूट चुका है. हालांकि, पिछले एक साल में स्टॉक ने 25 फीसदी, 2 वर्ष में 140 फीसदी और 3 वर्ष में 300 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 13,300 रुपये है और 52 वीक लो 6,864.05 रुपये है. शेयर अपने हाई से 32.53 फीसदी से ज्यादा नीचे है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top