Market View : बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए Trust Mutual Fund के CIO मिहिर वोरा ने सीएनबीसी-आवाज़ से कहा कि इस समय उनका बाजार में फाइनेंशियल, इंफ्रा, मैन्युफैक्चरिंग, रियल्टी और न्यू एज बिजनेस से जुड़ीं कंपनियों पर बुलिश नजरिया है। इन कंपनियों में लॉन्ग टर्म के नजरिए से निवेश करने से पैसा बन सकता है। इसके अलावा प्रीमियम कंजम्प्शन की थीम भी निवेश के नजरिए से अच्छी लग रही है।
फास्ट मूविंग FIIs की बिकवाली से ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं
भारतीय बाजार से विदेशी निवेशकों की निकासी पर बात करते हुए मिहिर ने कहा कि दुनिया में इस समय सबसे आकर्षक बाजार अमेरिकी बाजार लग रहा है। इस समय सिर्फ भारत से हीं नहीं बल्कि सारे इमर्जिंग मार्केट से पैसा निकल रहा है। ग्लोबल इमर्जिंग मार्कट फंड्स से पैसे निकल रहे हैं। इस निकासी की सबसे बड़ी वजह अमेरिकी इकोनॉमी की उम्मीद से ज्यादा मजबूती है। ऐसे में अमेरिकी फंड अपने देश की ओर लौट रहे हैं। US की इकोनॉमी अच्छा कर रही है। दूसरी वजह ये है कि अमेरिका में इस समय महंगाई ज्यादा होने के साथ हीं इंटरेस्ट रेट आकर्षक हैं और ग्रोथ भी ज्यादा है। ऐसे में उभरते बाजारों से पैसा निकल कर यूएस की तरफ जा रहा है। वायदा में भी FIIs की पोजीशन घटी है। फास्ट मूविंग FIIs की बिकवाली से ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। बाजार को घरेलू निवेशकों का बड़ा सपोर्ट है।
चुनाव में किसी निगेटिव सरप्राइज की आशंका नहीं
मिहिर का मानना है कि चुनाव में किसी निगेटिव सरप्राइज की आशंका नहीं है। बड़े इवेंट से पहले VIX थोड़ा बढ़ता है। चौथी तिमाही में बैंकिंग के नतीजे अच्छे रहे हैं। FMCG के नतीजे मिलेजुले रहे हैं। कैपिटल गुड्स के नतीजे से पॉजिटिव सरप्राइज देखने को मिला है।
लंबी अवधि के नजरिए से भारत का बाजार सबसे बेहतर बाजार
मिहिर ने कहा कि ग्लोबल वोलैटिलिटी बढ़ती दिखेगी। चीन की इकोनॉमी मंदी में हैं। जापान पर भी दबाव बना हुआ है। मिहिर का कहना कि अगर हम सभी चीजों को ध्यान में रखकर सोचें तो 2-3 साल के नजरिए से इस समय भारत से बेहतर कोई बाजार नहीं है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।