Uncategorized

Dividend Stock: रेखा झुनझुनवाला की कंपनी Metro Brands देगी तगड़ा डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड डेट

Dividend Stock: रेखा झुनझुनवाला समर्थित फुटवियर कंपनी Metro Brands ने अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए इंटरिम डिविडेंड और स्पेशल डिविडेंड देने की घोषणा की है।

कितना मिलेगा डिविडेंड?

28 फरवरी 2025 को हुई बोर्ड बैठक में Metro Brands ने प्रति शेयर ₹3 का इंटरिम डिविडेंड और ₹14.50 का स्पेशल डिविडेंड देने का ऐलान किया। यह डिविडेंड ₹5 के फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों पर मिलेगा।

रेखा झुनझुनवाला से क्यों जुड़ा है नाम?

Metro Brands देश की जानी-मानी फुटवियर कंपनियों में से एक है, जिसमें दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला की बड़ी हिस्सेदारी है। कंपनी के हर बड़े फैसले पर निवेशकों की पैनी नजर रहती है, और डिविडेंड की यह घोषणा शेयरधारकों के लिए अच्छी खबर है

डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट

अगर आप इस डिविडेंड का लाभ लेना चाहते हैं, तो 7 मार्च 2025 (शुक्रवार) तक आपके पास Metro Brands के शेयर होने जरूरी हैं। कंपनी ने इसी तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है।

मेट्रो ब्रांड्स का डिविडेंड इतिहास: निवेशकों को लगातार मिला फायदा

मेट्रो ब्रांड्स अपने निवेशकों को नियमित रूप से डिविडेंड का फायदा देती रही है। हाल ही में, कंपनी ने 6 सितंबर 2024 को ₹2.25 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। इससे पहले, 31 जनवरी 2024 को ₹2.75 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड भी दिया गया था।

साल 2023 में, मेट्रो ब्रांड्स ने 1 सितंबर को ₹1.50 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड और 28 जनवरी को ₹2.50 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था। वहीं, 2022 में, कंपनी ने 31 अगस्त को ₹0.75 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड और 19 मार्च को ₹1.50 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया था।

मेट्रो ब्रांड्स का शेयर प्राइस

मेट्रो ब्रांड्स का शेयर 28 फरवरी 2025 (शुक्रवार) को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर ₹1,120.15 पर बंद हुआ। यह पिछले बंद स्तर से ₹44.70 या 3.84% की गिरावट के साथ रहा।

Metro Brands के शेयरों का प्रदर्शन: 52 हफ्ते का हाई ₹1,430.10, लो ₹992.65

Metro Brands के शेयरों ने पिछले एक साल में 0.44% का निगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, दो साल की अवधि में यह स्टॉक 36% का रिटर्न दे चुका है, जबकि तीन साल में निवेशकों को 106% तक का शानदार रिटर्न मिला है।

कंपनी बीएसई 500 इंडेक्स का हिस्सा है और इसका मार्केट कैप 28 फरवरी 2025 तक ₹30,490.99 करोड़ है। बीते 52 हफ्तों में शेयर का उच्चतम स्तर ₹1,430.10 और न्यूनतम स्तर ₹992.65 रहा है।

Metro Brands Q3 Results

Metro Brands Ltd ने दिसंबर 2024 को खत्म हुई तीसरी तिमाही में 3.9% की गिरावट के साथ ₹95 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। इस तिमाही में कंपनी को पिछले सालों के Fila बिजनेस से जुड़े टैक्स एडजस्टमेंट के चलते ₹25 करोड़ का एकमुश्त टैक्स चार्ज देना पड़ा, जिससे मुनाफे पर असर पड़ा।

पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹98.8 करोड़ था। हालांकि, ऑपरेशंस से रेवेन्यू 10.6% बढ़कर ₹703 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले ₹635.5 करोड़ था।

ऑपरेटिंग स्तर पर कंपनी का EBITDA (ब्याज, टैक्स, डेप्रिसिएशन और अमॉर्टाइजेशन से पहले की कमाई) 13.1% बढ़कर ₹225 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल यह ₹199 करोड़ था। EBITDA मार्जिन भी थोड़ा सुधरकर 32% हो गया, जो पिछले साल 31.3% था।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top