Markets

Nifty की वैल्यूएशन अच्छी और वाजिब, बाजार में आ सकता है कुछ और करेक्शन: पीयूष गोयल

NSE Nifty की वैल्यूएशन अच्छी और वाजिब है। यह बात केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कही है। बीते सप्ताह शेयर बाजारों में तेज बिकवाली देखी गई। मंत्री ने कहा कि भारतीय बाजारों में कुछ और करेक्शन आ सकता है। उन्होंने कहा कि 19 का प्राइस-टू-अर्निंग्स (P/E) रेशियो, निफ्टी की वैल्यूएशंस को अच्छा और वाजिब बनाता है।

Amfi (Association of Mutual Funds in India) के एक कार्यक्रम में गोयल ने कहा कि निफ्टी के कुछ शेयरों में थोड़ी गिरावट हो सकती है, लेकिन कुल मिलाकर निफ्टी अभी भी अच्छी वैल्यूएशंस को दर्शाता है। आगे कहा, ”सबसे तेजी से बढ़ने वाले एक विकासशील देश के लिए 19 के P/E रेशियो पर मौजूदा वैल्यूएशन उचित है। हालांकि, कुछ छोटे करेक्शन अभी भी आ सकते हैं।”

छोटे निवेशकों को सही सलाह न देने वालों के लिए यह गिरावट एक चेतावनी

गोयल ने कहा कि बाजार में मौजूदा गिरावट उन लोगों के लिए चेतावनी है, जिन्होंने छोटे निवेशकों को सही सलाह नहीं दी है। उन्होंने Amfi से ऐसे लोगों को अलग-थलग करने की सलाह दी। मंत्री ने यह भी सुझाव दिया कि म्यूचुअल फंड्स को बड़े बाजार के प्रति अपने कर्तव्य और प्रतिबद्धता से पीछे नहीं हटना चाहिए, और केवल रिटर्न पर ही फोकस नहीं करना चाहिए।

पिछले 2-3 साल बाजार में जबरदस्त वृद्धि का दौर

उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 2-3 साल बाजार में जबरदस्त वृद्धि का दौर रहा है, जहां बहुत सारे शेयरों की कीमतें बाजार को हासिल हो रहे पैसे को निवेश करने की मजबूरी और कुछ मिस हो जाने के डर से प्रेरित थीं। गोयल के मुताबिक, सभी स्टेकहोल्डर्स को हाल के दिनों में हुई घटनाओं पर विचार करना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बाजार के कुछ हिस्सों में विकसित हो रही निवेश संस्कृति के खतरों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top