Uncategorized

गिरते बाजार में इस शेयर ने मचा दी धूम, 20% के अपर सर्किट पर जाकर रुका, क्यों आई इसमें इतनी तेजी?

नई दिल्ली: शुक्रवार को शेयर मार्केट में जबरदस्त गिरावट आई। वहीं दूसरी ओर कुछ शेयर ऐसे भी रहे जिन पर इस गिरावट का कुछ भी असर नहीं पड़ा। बल्कि मार्केट के विपरीत इन शेयरों ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया। ऐसा ही एक शेयर मार्केट में छा गया। इसमें शुक्रवार को 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा। इसके साथ ही इसने निवेशकों को एक ही दिन में तगड़ा फायदा दिया।इस शेयर का नाम जिंदल वर्ल्डवाइड लिमिटेड (Jindal Worldwide Ltd) है। इस शेयर में शुक्रवार को 20 फीसदी की अपर सर्किट लगा। इस तेजी के साथ यह शेयर 82.65 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि रिटर्न के मामले में इस शेयर का पिछला रेकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है। पिछले एक महीने का रिटर्न हो या एक साल का, इसने निवेशकों को नुकसान ही दिया है।

क्यों आई इसमें तेजी?

शुक्रवार को इस शेयर में तेजी के पीछे सबसे बड़ा कारण शेयरों की खरीद-फरोख्त रही। शुक्रवार को कंपनी के शेयर बोनस इश्यू के लिए एक्स-डेट हो गए। बोनस इश्यू का रेश्यो 4:1 है। मतलब, आपके पास JWL का एक शेयर है तो आपको चार नए शेयर मिलेंगे। ये सभी शेयर एक रुपये वाले हैं। रिकॉर्ड डेट पर जिन शेयरधारकों के पास JWL के शेयर थे, उन्हें ये बोनस शेयर मिलेंगे।

कैसी है शेयर की परफॉर्मेंस?

इस शेयर की पिछले कुछ समय की परफॉर्मेंस देखें तो बहुत अच्छी नहीं रही है। पिछले एक महीने में इसने एक फीसदी से ज्यादा नुकसान दिया है। वहीं बात अगर एक साल की करें तो भी यह नुकसान में है। हालांकि एक साल में नुकसान लगभग फ्लैट है।

हां अगर थोड़े लॉन्ग टर्म में जाते हैं तो शेयर की स्थिति सुधरी हुई दिखती है। न केवल सुधरी हुई बल्कि इसने जबरदस्त रिटर्न भी दिया है। 5 साल में इस शेयर में 600 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। यानी 5 साल में इसने एक लाख रुपये को 7 लाख रुपये में बदल दिया है।

 

क्या करती है कंपनी?

यह कंपनी डेनिम कपड़ा बनाने वाली एशिया की सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी पूरी तरह से एकीकृत है, यानी कच्चे माल से लेकर तैयार माल तक, सब कुछ खुद बनाती है। भारतीय बाजार में JWL का दबदबा है।

कंपनी कई तरह के डेनिम कपड़े बनाती है। इसमें रिच कॉटन, कैजुअल फैब्रिक्स, स्ट्राइप्ड फैब्रिक्स, माइक्रोडॉट फैब्रिक्स, क्लासिक फैब्रिक्स आदि शामिल हैं। बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक कंपनी का मार्केट कैप 8286.51 करोड़ रुपये है।

डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, stock market news के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top