Company

IGI India का दिसंबर तिमाही में मुनाफा 45% बढ़ा, रेवेन्यू में 6% की बढ़ोतरी

International Gemmological Institute India Results: इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट इंडिया का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 45 प्रतिशत बढ़कर 113.77 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले मुनाफा 78.4 करोड़ रुपये था। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 6 प्रतिशत बढ़कर 265 करोड़ रुपये हो गया। दिसंबर 2023 तिमाही में यह लगभग 250 करोड़ रुपये था।

इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट इंडिया के खर्च दिसंबर 2024 तिमाही में 124 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 138.35 करोड़ रुपये के थे। EBITDA एक साल पहले के मुकाबले 18 प्रतिशत बढ़कर 152 करोड़ रुपये हो गया। दिसंबर 2023 तिमाही में यह 128 करोड़ रुपये था। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 76.55 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

दिसंबर में ​लिस्ट हुई थी कंपनी

International Gemmological Institute India का शेयर 28 फरवरी को बीएसई पर 2 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 407.30 रुपये पर बंद हुआ। दिन में शेयर ने 387.30 रुपये का रिकॉर्ड लो छुआ। कंपनी का मार्केट कैप 17600 करोड़ रुपये है। शेयर साल 2025 में अभी तक 31 प्रतिशत टूटा है। शेयर बाजारों में कंपनी 20 दिसंबर 2024 को लिस्ट हुई थी। लिस्टिंग के दिन बीएसई पर शेयर का क्लोजिंग प्राइस 470.15 रुपये था। शेयर अभी तक 642.30 रुपये के रिकॉर्ड हाई तक गया है। यह 9 जनवरी 2025 को क्रिएट हुआ।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top