Markets

M&M Share : तिमाही नतीजों से पहले उछले शेयर, 2024 में 35% भाग चुका है स्टॉक

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (M&M) के शेयरों में आज 15 मई को करीब 2 फीसदी तक की तेजी आई है। यह स्टॉक 1.32 फीसदी बढ़कर 2300.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, इंट्राडे में यह 2317.50 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। दरअसल, कंपनी कल यानी 16 मई को FY24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है। बेहतर तिमाही नतीजों की उम्मीद के बीच आज कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2.86 लाख करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक लो 1,238 रुपये है।

M&M के तिमाही नतीजों को लेकर ये है उम्मीद

मनीकंट्रोल द्वारा कराए गए सर्वे के अनुसार महिंद्रा एंड महिंद्रा का मुनाफा सालाना आधार पर 2.5 फीसदी बढ़कर Q4FY24 में 2026 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू Q4FY24 में 7 फीसदी बढ़कर 24,182 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया गया है।

इससे पहले, एमएंडएम की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी महिंद्रा होल्डिंग्स ने नई दिल्ली सेंटर फॉर साइट में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने के लिए शेयर परचेज एग्रीमेंट किया था। इसके अलावा, एमएंडएम ने ‘ड्रोन दीदी योजना’ के तहत दो पायलट प्रोजेक्ट संचालित करने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड आंत्रप्रेन्योरशिप (MSDE) के साथ समझौता किया है।

ड्रोन दीदी योजना का मकसद 15000 महिलाओं को कई कृषि उद्देश्यों के लिए ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण देना है, जिसमें फसलों को खाद देना, फसल की ग्रोथ की निगरानी करना और बीज बोना शामिल है। महिंद्रा ग्रुप पायलट प्रोजेक्ट्स की अवधि के लिए ऑपरेटिंग कॉस्ट को पूरा करने के साथ-साथ सिमुलेशन मशीनरी या ड्रोन, सिम्युलेटर कंट्रोलर, डेस्कटॉप कंप्यूटर और ट्रेनर्स सहित इनिशियल सेट-अप सपोर्ट प्रदान करेगा।

कैसा रहा है M&M के शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 13 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 46 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 35 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसने 82 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं, पिछले 4 सालों में इसके निवेशकों को 503 फीसदी का शानदार मुनाफा हुआ है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top