Uncategorized

Swiggy Share Allotment: Swiggy ने ESOP योजना के तहत आवंटित किए करीब 8.64 लाख शेयर

पिछले सप्ताह 1.7 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित करने के बाद फूड एग्रीगेटर स्विगी ने अब अपनी कर्मचारी शेयर विकल्प योजना (ईसॉप) 2021 के तहत 8.64 लाख से ज्यादा इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। कंपनी ने कहा कि वित्त और सामान्य प्रबंधन समिति ने शेयरों के आवंटन को हरी झंडी दे दी है।

कंपनी ने आज शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘सेबी (सूचीबद्धता दायित्व और प्रकटीकरण आवश्यकताएं) विनियमन, 2015 के नियम 30 के अनुसार यह सूचित किया जाता है कि वित्त और सामान्य प्रबंधन समिति ने बुधवार, 26 फरवरी, 2025 को हुई अपनी बैठक में स्विगी ईसॉप योजना 2021 के तहत योग्य कर्मचारियों द्वारा शेयर विकल्पों की कवायद के अनुसार कंपनी के 8,64,417 इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दे दी है।’

इस घटनाक्रम के बाद कंपनी की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी 2,28,17,85,382 रुपये से बढ़कर 2,28,26,49,799 रुपये हो गई है। स्विगी ने कहा कि कंपनी आवंटित शेयरों की सूचीबद्धता के लिए अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने की प्रक्रिया में है। स्विगी का शेयर 354.3 रुपये पर बंद होने के साथ नए आवंटित शेयरों का मूल्य लगभग 30 करोड़ रुपये होगा।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top