Markets

Stock Market Outlook: अगले 6-8 महीने बाजार में रह सकती है वौलेटिलिटी, बैंक और फाइनेंशियल सेक्टर लग रहा है बेहतर

बाजार में करेक्शन का दौर लंबा खिंचता जा रहा है। खासकर मिडकैप और स्मॉलकैप में गिरावट ज्यादा है। ऐसे में निवेशकों को क्या करना चाहिए। इस पर बात करते हुए मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि यूएस में रिस्क फ्री रिटर्न 4 फीसदी के ज्यादा है। फिलहाल एफआईआई के लिए अमेरिका आकर्षक हो चला है। भारत में 15 फीसदी से ज्यादा ग्रोथ हो तभी एफआईआई भारतीय बाजार में रुकेंगे।

भारत में ग्रोथ की रफ्तार सुस्त होने की आशंका है। जिसका असर भारतीय बाजारों में देखने को मिल रहा है। हालांकि यह बात सही है कि डॉमेस्टिक इनफ्लो तगड़े है, एसआईपी फ्लो बरकरार है। उसके अलावा भी निवेशक बाजार में पैसा लगा रहे है। जिसके कारण ही मार्केट कुछ हद तक होल्ड कर रहा था। लेकिन अब बाजार में बिकवाली बढ़ी है क्योंकि कॉर्पोरेट रिजल्ट अच्छे नहीं आए। इसलिए वैल्यूएशन को लेकर चिंताएं बढ़ी है।

उन्होंने आगे कहा कि बाजार में पहले लोग खरीदारी के मौके तलाशते थे लेकिन अब अपवर्ड मोमेंट आ रहा है तो लोग बेचने के मौके तलाश रहे है। हालांकि बाजार में निराश होने की जरुरत है। बाजार में आई यह वौलेटिलिटी छोटी और मध्यम अवधि के लिए है। अगले 6-8 महीने बाजार में वौलेटिलिटी रह सकती है। लंबी अवधि के लिहाज से बाजार अच्छे रिटर्न देगा। लिहाजा ये बाजार लंबे समय के लिए पोर्टफोलियो बनाने का अच्छा मौका दे रहा है। लार्जकैप के वैल्यूएशन काफी आकर्षक हुए है।

इन शेयरों में मिलेगा मुनाफा

BSFI एक ऐसा सेक्टर है जिसमें काफी अच्छे मौके मिल रहे है। भारत में ब्याज दरों में कटौती की शुरुआत ने उम्मीद जताई है कि आगे भी आरबीआई इस कैलेंडर ईयर में 2-3 रेट कट और ला सकता है। अगर ऐसा होता है तो BSFI सेगमेंट में लार्जकैप बैंक और फाइनेंशियल को फायदा होगा। बैंकिंग सेक्टर में एसबीआई का शेयर एक अट्रैक्टिव लेवल पर दिख रहे हैं। 1 साल के लिहाज से एसबीआई में निवेश फायदेमंद होगा।

वहीं डिफेंस क्षेत्र से BEL का शेयर काफी पसंद है। इस स्टॉक का बैलेसशीट काफी अच्छा है। कंपनी एयरफोर्स, नेवी, आर्मी तीनों के लिए काम करती है। साथ ही एक्सपोर्ट में भी कदम रखा है। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी लंबी अवधि के नजरिए से खरीदारी की जा सकती है।

एफएमसीजी सेक्टर को बजट का फायदा सीधा ना मिलें। बजट का सीधा फायदा कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर को मिल सकता है। लेकिन इसका यह मतलब बिलकुल नहीं है कि एफएमसीजी सेक्टर में कोई निराशा की बात है। हमारी सलाह यहीं होगी कि दिग्गज एफएमसीजी शेयरों में बने रहिए। एचयूएल, डाबर, ब्रिटानिया के शेयरों को देख सकते है।

एफएमसीजी की तुलना में निवेशक फार्मा शेयरों पर दांव लगा सकते है क्योंकि घरेलू फार्मा शेयरों में अच्छे मौके बन सकते है।

(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top