Company

EaseMyTrip News: मध्य प्रदेश में पहली इंटर सिटी इलेक्ट्रिक बस का मिला टेंडर, ये है बिग प्लान

EaseMyTrip News: ऑनलाइन ट्रैवल टेक प्लेटफॉर्म ईजमायट्रिपडॉटकॉम की पैरेंट कंपनी ईजी ट्रिप प्लानर्स ने मध्य प्रदेश की पहली इंटर-सिटी इलेक्ट्रिक टेंडर हासिल की है। कंपनी ने इसकी जानकारी 24 जनवरी को एक्सचेंज फाइलिंग में दी और आज इसके शेयर रॉकेट बन गए। कंपनी ने अपनी सब्सिडियरीज योलोबस (YoloBus) और ईजी ग्रीन मोबिलिटी (Easy Green Mobility) के जरिए यह टेंडर हासिल किया है। इसके चलते शेयर आज इंट्रा-डे में 4.81 फीसदी उछलकर 12.62 रुपये पर पहुंच गए। मुनाफावसूली के चलते भाव थोड़े नरम पड़े और दिन के आखिरी में यह 2.16 फीसदी की बढ़त के साथ 12.30 रुपये के भाव (EaseMyTrip Share Price) पर बंद हुए हैं।

EaseMyTrip का ये है प्लान

सागर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (SCTSL) ने टेंडर निकाला था और इंटर-सिटी बस इलेक्ट्रिक बस सर्विसेज के लिए का यह कॉन्ट्रैक्ट इसे मध्य प्रदेश सरकार से मिला था। इस प्रोजेक्ट के तहत ईजमायट्रिप की बस सर्विसेज इकाई योलोबस इलेक्ट्रिक बस ऑपरेशंस को मैनेज करेगी और इसे बनाने का काम ईजी ग्रीन मोबिलिटी देखेगी। कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी। इलेक्ट्रिक बसों की पहली खेप अगस्त 2025 तक सड़कों पर उतर जाएगी। अभी योलोबस देश के 250 से अधिक रास्तों पर बस चला रही है। मध्य प्रदेश को लेकर कंपनी के सीईओ रिकांत पिट्टी ने कहा कि इलेक्ट्रिक बसों को बनाने के लिए यह 200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी की योजना इस साल मध्य प्रदेश की सड़कों पर 500 बस उतारने की है और अगले साल तक 1000 बसों का लक्ष्य है। पहली बस अगस्त से चालू हो जाएगी।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

ईजमायट्रिप के शेयर पिछले साल 27 फरवरी 2024 को 25.95 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से एक साल में यह 56 फीसदी से अधिक फिसलकर 17 फरवरी 2025 को 11.35 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर 8 फीसदी से अधिक रिकवर हुए लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह 52 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top