Uncategorized

बाजार बंद होने के बाद सोलर पावर कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, गुरुवार को शेयर पर रखें नजर

 

Waaree Energies Share Price: सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी वारी एनर्जी लिमिटेड (Waaree Energies) ने बाजार बंद होने क बाद बड़ा अपडेट दिया है. सोलर पैनल निर्माता वारी एनर्जीज लिमिटेड ने मंगलवार (25 फरवरी) को घोषणा की कि उसे आदित्य बिड़ला रिन्यूएबल्स लिमिटेड (Aditya Birla Renewables) की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी एबीआरईएल ईपीसी लिमिटेड (ABREL EPC) से कुल 410 MW क्षमता के सोलर पीवी मॉड्यूल (Solar PV Modules) की आपूर्ति के लिए ऑर्डर मिला है.

Waaree Energies Order: 410 MW क्षमता के सोलर पीवी मॉड्यूल का ऑर्डर

एक्सचेंज फाइलिंग में सोलर पावर कंपनी ने कहा कि उसे ABREL EPC से कुल 410 MW क्षमता के सोलर पीवी मॉड्यूल की आपूर्ति के लिए ऑर्डर मिला है.  एकमुश्त कॉन्ट्रैक्टर के रूप में वर्गीकृत इस ऑर्डर में भारत में रिन्युएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए मॉड्यूल की आपूर्ति शामिल है. डिलीवरी वित्त वर्ष 2025-26 में शुरू होने वाली है.

Waaree Energies का चालू वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में मुनाफा ₹493 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा ₹124.5 करोड़ रुपये था. पिछले साल की तुलना में रेवेन्यू 116% बढ़कर ₹3,457 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल इस तिमाही में रेवेन्यू ₹1,596 करोड़ रुपये था.  31 दिसंबर को खत्म हुई तिमाही में कंपनी की ऑर्डर बुक 50,000 करोड़ रुपए रही है.

Waaree Energies Share Price

बता दें कि Waaree Energies IPO 28 अक्टूबर, 2024 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. 1503 रुपये के प्राइस बैंड के मुकाबले शेयर 69.66% के प्रीमियम पर 2,550 रुपये पर लिस्ट हुआ था. वॉरी एनर्जीज का शेयर का 52 वीक हाई 3,740.75 रुपये और 52 वीक लो 2,030 रुपये है. ये अपने ऑल टाइम हाई से फिलहाल 39.33% नीचे है.

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top