Uncategorized

LIC के निवेश वाली NBFC कर्मचारियों को देगी शेयर, कीमत 40 से कम

स्मॉलकैप NBFC Paisalo Digital ने अपने कर्मचारियों के लिए कुछ खास करने का ऐलान किया है। LIC जैसी बड़ी कंपनी की हिस्सेदारी वाली इस कंपनी ने अपनी बोर्ड मीटिंग 28 फरवरी को तय की है, जिसमें कर्मचारियों को शेयर देने के बारे में फैसला लिया जाएगा।

BSE SmallCap इंडेक्स का Paisalo Digital महिलाओं और समाज के कमजोर वर्ग के लिए वित्तीय उत्पाद ऑफर करती है। इस मीटिंग में कर्मचारियों के लिए इक्विटी शेयरों का आवंटन किया जा सकता है, ताकि वे कंपनी के शेयरधारक बन सकें।

कंपनी ने एक्सचेंज को बताया, “Paisalo Digital Limited की ऑपरेशंस और फाइनेंस कमेटी की बोर्ड मीटिंग 28 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। इसमें कंपनी के PDL ESPS 2024 के तहत शेयर आवंटन को मंजूरी दी जाएगी।”

Paisalo Digital का प्रदर्शन:

Paisalo Digital का हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। कंपनी ने तिमाही परिणाम (Q3 FY2025) में ₹62.43 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया है, जो पिछले साल के मुकाबले लगभग 11% ज्यादा है। कंपनी ने ₹203.75 करोड़ की बिक्री भी की है।

LIC की Paisalo Digital में हिस्सेदारी:

LIC के पास Paisalo Digital में 1.4% की हिस्सेदारी है, और SBI Life की हिस्सेदारी 9.9% है।

हालांकि, कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में 47% की गिरावट देखी, लेकिन 2 सालों में 34% का पॉजिटिव रिटर्न भी दिया है। 5 सालों में तो इस शेयर ने 196% का शानदार रिटर्न दिया है। Paisalo Digital का मार्केट कैप ₹3,605.65 करोड़ है। आज कंपनी के शेयर BSE पर 4.43% टूटकर 38.37 रुपये पर बंद हुए।

Source link

 

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top