Markets

Gainers & Losers: Sensex की मंथली एक्सपायरी, EaseMyTrip और Zomato समेत इन 10 शेयरों से बना तगड़ा पैसा

Gainers & Losers: मार्केट में आज मिला-जुला रुझान। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज मंथली एक्सपायरी के दिन ग्रीन जोन में बंद हुआ तो निफ्टी 50 (Nifty 50) रेड जोन में। निफ्टी के मेटल, पीएसयू बैंक, रियल्टी और ऑयल एंड गैस के निफ्टी इंडेक्स 1-1 फीसदी से अधिक टूटकर बंद हुए हैं। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स 147.71 प्वाइंट्स यानी 0.20% चढ़कर 74602.12 तो निफ्टी 0.03% यानी 5.80 प्वाइंट्स फिसलकर 22547.55 पर बंद हुआ है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।

इन शेयरों में आई जोरदार तेजी

Zomato । मौजूदा भाव: ₹225.65 (+1.37%)

बर्नस्टीन ने जोमैटो को आउटपरफॉर्म रेटिंग दी तो इसका शेयर आज इंट्रा-डे में 3.39% उछलकर ₹230.15 पर पहुंच गया। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस ₹310 फिक्स किया है।

Tata Investment । मौजूदा भाव: ₹6169.20 (+7.29%)

टाटा कैपिटल के आईपीओ को बोर्ड से मंजूरी मिली तो टाटा इंवेस्टमेंट के शेयर इंट्रा-डे में 10.33% उछलकर ₹6343.80 पर पहुंच गए।

Pradhin । मौजूदा भाव: ₹17.83 (+4.94%)

प्राधीन ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले 10 शेयर में यानी 1:10 के रेश्यो में स्प्लिट और एक पर दो शेयर के बोनस इश्यू की रिकॉर्ड डेट फिक्स की तो शेयर इंट्रा-डे में करीब 5% उछलकर ₹17.83 के अपर सर्किट पर पहुंच गए। कंपनी ने स्प्लिट और बोनस की रिकॉर्ड डेट 7 मार्च 2025 फिक्स की है।

Bharti Airtel । मौजूदा भाव: ₹1641.60 (+2.55%)

होम वाई-फाई और पोस्टपेड ग्राहकों को एपल टीवी+ और एपल म्यूजिक सर्विसेज देने के लिए भारती एयरटेल ने एपल से साझेदारी की तो आज शेयर इंट्रा-डे में 3.01% उछलकर ₹1649.00 पर पहुंच गए।

EaseMyTrip । मौजूदा भाव: ₹12.30 (+2.16%)

ईजमायट्रिप की पैरेंट कंपनी ईजी ट्रिप प्लानर्स को मध्य प्रदेश के पहले इंटर-सिटी इलेक्ट्रिक बस का टेंडर मिला तो शेयर आज इंट्रा-डे में 4.82% उछलकर ₹12.62 पर पहुंच गए। कंपनी की योजना इस साल 500 बस उतारने की है और अगले साल तक 1 हजार बसों का लक्ष्य है। कंपनी के सीईओ रिकांत पिट्टी ने ऐलान किया है कि इन बसों को बनाने के लिए वह मध्य प्रदेश में ₹200 करोड़ का निवेश करेंगे।

इन शेयरों पर दिखा दबाव

Shree Cement । मौजूदा भाव: ₹28178.85 (-0.50%)

श्री सीमेंट को बिहार में ₹41.1 करोड़ का जीएसटी डिमांड नोटिस मिला तो आज इसके शेयर इंट्रा-डे में 0.96% फिसलकर ₹28049.60 पर आ गए।

LIC । मौजूदा भाव: ₹756.55 (-2.49%)

जीएसटी डिपार्टमेंट से एलआईसी को ₹57.3 करोड़ का डिमांड नोटिस मिला तो आज इसके शेयर इंट्रा-डे में 2.82% फिसलकर ₹754.00 पर आ गए।

Asian Paints । मौजूदा भाव: ₹2225.00 (-1.04%)

ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने ₹2240 के टारगेट प्राइस पर एशियन पेंट्स को सेल रेटिंग दी तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 1.39% टूटकर ₹2217.10 पर आ गए।

Oberoi Realty । मौजूदा भाव: ₹1542.80 (-2.47%)

ब्रोकरेज फर्म सिटी ने ओबेरॉय रियल्टी की रेटिंग को अपग्रेड कर न्यूट्रल से बाय कर दिया लेकिन टारगेट प्राइस को ₹2,415.00 से घटाकर ₹1,895.00 किया तो इसके शेयरों को शॉक लग गया। इंट्रा-डे में यह 2.84% फिसलकर ₹1536.95 तक आ गया था।

DLF । मौजूदा भाव: ₹656.70 (-2.50%)  

ब्रोकरेज फर्म सिटी ने डीएलएफ की रेटिंग को अपग्रेड कर सेल से न्यूट्रल कर दिया लेकिन टारगेट प्राइस को ₹775.00 से घटाकर ₹750.00 किया तो इसके शेयरों को शॉक लग गया। इंट्रा-डे में यह 2.75% फिसलकर ₹655.00 तक आ गया था।

(सभी भाव बीएसई से)

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top