देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी LIC के शेयर आज रॉकेट बने हुए हैं। इसकी वजह ये है कि बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने पब्लिक शेयरहोल्डिंग से जुड़ी शर्त को पूरा करने के लिए तीन साल का समय और दे दिया है। इसके चलते एलआईसी के शेयरों को खरीदने की होड़ मच गई और इसके चलते शेयर 5 फीसदी से अधिक उछल गए। कुछ निवेशकों ने इस तेजी का फायदा तो उठाया लेकिन शेयर अब भी काफी मजबूत स्थिति में हैं। फिलहाल BSE पर यह 4.36 फीसदी की बढ़त के साथ 971.60 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 5.58 फीसदी उछलकर 983.00 रुपये (LIC Share Price) तक पहुंच गया था।
पब्लिक शेयरहोल्डिंग से जुड़ा क्या शर्त करनी है पूरी?
सेबी ने एलआईसी को पब्लिक शेयरहोल्डिंग से जुड़ी शर्त को पूरा करने के लिए तीन साल का समय और दे दिया है। इसका मतलब हुआ अब एलआईसी को पब्लिक शेयरहोल्डिंग बढ़ाकर 10 फीसदी तक ले जाने के लिए 16 मई 2027 तक का समय मिल गया है। अभी एलआईसी में पब्लिक की शेयरहोल्डिंग 3.5 फीसदी है और बाकी 96.50 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर की है जो भारत सरकार है। पहले एलआईसी को 10 फीसदी पब्लिक शेयरहोल्डिंग के लिए मई 2024 तक का समय मिला था लेकिन अब यह 2027 तक खिसक गया है। इससे एलआईसी को निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अधिक समय मिल गया है।
मई 2022 में लिस्ट हुए थे LIC के शेयर
एलआईसी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 4-9 मई के बीच खुला था। इसके शेयर 17 मई को घरेलू मार्केट में लिस्ट हुए थे। इस आईपीओ के तहत आईपीओ निवेशकों को 949 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। हालांकि खुदरा निवेशकों और एंप्लॉयीज को 45 रुपये का डिस्काउंट मिला था और पॉलिसीहोल्डर्स को 60 रुपये के डिस्काउंट पर शेयर मिले थे।