Uncategorized

Maharatna PSU से इस कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला ऑर्डर, शेयर में हलचल, 3 साल में 348% रिटर्न

 

Power Mech Projects Share Price: घरेलू बाजारों में पिछले पांच कारोबारी सत्रों में भारी गिरावट के बाद मंगलवार तेजी दर्ज की गई है. बाजार में बढ़त के बीच सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी पावर मेक प्रोजेक्ट्स (Power Mech Projects) को एक ऑर्डर हासिल हुआ है. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसे महारत्न कंपनी (Maharatna Company) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) से 164.62 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है.

Power Mech Order: ₹164.62 करोड़ का ऑर्डर

एक्सचेंज फाइलिंग में पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) से 164.63 करोड़ रुपये के बड़े ऑर्डर की घोषणा की. इस ऑर्डर में मुख्य आपूर्ति शामिल है, जिसमें डिजाइन और इंजीनियरिंग, अनिवार्य स्पेयर और सिविल वर्क, साथ ही 2 x 800 मेगावाट डीवीसी कोडरमा टीपीएस चरण-II ईपीसी परियोजना के लिए निर्माण और कमीशनिंग (E&C) शामिल है. इस वर्क को 30 महीने में पूरा किया जाना है.

बता दें कि पावर मेक प्रोजेक्ट्स (Power Mech Projects), एक लीडिंग इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जो पावर सेक्टर में व्यापक सेवाएं प्रदान करने में माहिर है, जिसमें पावर प्लांट्स का निर्माण, परीक्षण और कमीशनिंग शामिल है. कंपनी के पास बड़े पैमाने पर परियोजनाओं को पूरा करने का एक मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है और यह मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और सिविल इंजीनियरिंग सेवाओं में अपनी विशेषज्ञता के लिए जानी जाती है.

वहीं,  महारत्न कंपनी (Maharatna Company) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में भारत की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग और विनिर्माण उद्यमों में से एक है. BHEL के पोर्टफोलियो में बिजली उत्पादन, ट्रांसमिशन और वितरण के लिए उत्पादों और सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है. कंपनी भारत के पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है और इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. बीएचईएल से मिले नए ऑर्डर से पावर मेक की प्रोजेक्ट पाइपलाइन को मजबूती मिलने और इसकी राजस्व में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.

 

Power Mech Share Price

कंस्ट्रक्शन कंपनी Power Mech Projects का शेयर 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 1914.70 रुपये पर है. स्टॉक का 52 वीक हाई 3,725 रुपये और लो 1,750 रुपये है. शेयर अपने हाई से 48.64 फीसदी नीचे है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में शेयर 2.31 फीसदी बढ़ा है. हालांकि, बीते एक महीने में शेयर 16.74 फीसदी, इस साल अबतक 29 फीसदी, 6 महीने में 44.33 फीसदी और पिछले एक साल में 25.51 फीसदी तक गिर चुका है. जबकि पिछले 2 साल में शेयर ने 87.82 फीसदी और 3 साल में 348 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top