Uncategorized

ये खबरें तय करेंगी बाजार की चाल, NTPC से लेकर बाजाज ऑटो के शेयरों पर बनाए रखें नजर

 

कल भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई थी. लगातार पांचवें दिन दिखी बिकवाली से बाजार 9 महीने के निचले स्तर पर लुढ़क गया. निफ्टी 250 अंक गिरकर 22,550 के पास बंद हुआ है, जबकि सेंसेक्स 850 अंक गिरकर 74,450 के पास बंद हुआ. ऐसा नहीं है कि कल सिर्फ भारतीय बाजार में बिकवाली देखी गई, बल्कि विदेशी बाजारों में भी गिरावट देखने को मिली थी. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज बाजार में कौन से शेयर फोकस में रहने वाले हैं.

ये शेयर रहेंगे फोकस में

Results  

Cash: Rain Industries, SpiceJet

Equinox India Developments: Board Meet to consider fundraise

Ex-Date:

SBI Cards and Payment: Interim Dividend of 2.5

Godfrey Phillips India Ltd: Price band changed from 10% to 5%

NTPC & NTPC Green  (Signed at global Investor Summit held in MP)

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में NTPC Group ने MOU  sign किया

MOU के तहत मध्य प्रदेश में  NTPC Group कुल 2 लाख करोड़ तक निवेश करेगी

MoU के तहत NTPC green 1.20 लाख करोड़ के 20GW के रिन्यूएबल प्रोजेक्ट सेट उप करेगी

NTPC 80,000 करोड़ के नॉन फॉसिल फ्यूल प्लांट सेट उप करेगी

4000 करोड़ का 800MW Pumped Hydro Storage Project बनाया जाएगा

Biocon  

सब्सिडियरी Biocon Biologics ने USA में YESINTEK™ दवा लॉन्च की

USA का पहला Stelara biosimilar मार्किट entrant बनी

Crohn’s disease, ulcerative colitis, plaque psoriasis aur psoriatic arthritis जैसे बिमारिओं केलिए दवाई का उपयोग

Nestle India –BS 

मंहगाई के चलते कुछ प्रोडक्ट्स के दाम बड़ा सकती है कंपनी

Texmaco Rail & Engineering 

कंपनी और Nevomo के बीच MOU

हाई स्पीड रेलवे और प्रेडिक्टिव ट्रैक मेन्टेन्स की काम काज केलिए करार

साथ ही रेल नेटवर्क एफिशिएंसी, कैपेसिटी बिश्तर और रेलवे और पोर्ट सिस्टम को बिकसित करने केलिए करार

MPS LTd 

28 फरवरी को फण्ड जुटाने पर बोर्ड की बैठक

इक्विटी शेयर्स, परेफरेंस शेयर्स, QIP  YA PRIVATE PLACEMENT से होसकती हैं FUNDRAISE

WELSPUN SPECIALITY 

राइट इशू के टर्म पर अपडेट

13.25cr शेयर्स इशू की जाएगी

हर  4 शेयरों पर मिलेगा एक राइट शेयर

Price 26.4 तय की गयी (Discount of 34%)

1st March 2025  रिकॉर्ड डेट tay की गयी हैं

Right issue opening date: 10th March 2025

Right Issue Closing Date: 19th March 2025

Sharda Motor Industries Ltd 

कंपनी ने हरिद्वार स्थित कंपनी की जमीन और बिल्डिंग पर लीज राइट्स ट्रांसफर करने के लिए करार किया

Avadh Rail Infra से कंपनी को 60 दिन के भीतर `23.05 Cr मिलेंगे

Oil and Natural Gas Corporation 

ONGC Green में `1,200 Cr का निवेश करेगी

राइट्स ऑफर के जरिए निवेश को मंजूरी

कंपनी PTC Energy का पूरा अधिग्रहण खरीदेगी

कंपनी राइट इश्यू proceeds का इस्तेमाल करेगी

ELPRO INTERNATIONAL LTD

कंपनी ने Religare Enterprises में 5 लाख शेयर `12.60 Cr में खरीदे

Cosmo First Ltd 

कंपनी ने अपना नया प्रोडक्ट लांच किया

कंपनी ने सस्टेनेबल पैकेजिंग के लिए पर्यावरण के अनुकूल बैरियर कोटिंग पेश की

LIC HOUSING FINANCE LTD 

5 मार्च को बोर्ड की बैठक होगी

बैठक में FY 2025-26 के लिए Borrowing budget पर विचार

Camline Fine Sciences 

यूरोप की Vinpai में 78.68% हिस्से का अधिग्रहण करेगी

Vinpai manufacturers natural alternatives to chemical additives.

कनवर्टिबल बांड्स, शेयर स्वैप और कॅश में अधिग्रहण करेगी

शेयर स्वैप का भाव बाद में तय होगा

30 करोड़ के कनवर्टिबल बांड सब्सक्राइब करेगी कंपनी

24 Crore Cash Payout

Bajaj Auto  

बजाज ऑटो इंटरनेशनल होल्डिंगस (BAIH) ने Pierer Bajaj AG  में 455.56 crore निवेश किया जाएगा

लोन के ज़रिये यह निवेश किया जाएगा निवेश

KTM AG, Austria के restructuring प्रोसेस के लिए यह लोन दी जाएगी

नोट: PMAG is the holding company of KTM AG, Europe’s leading manufacturer of powered two wheelers, producing a full range of premium brands including KTM, GASGAS and Husqvarna Motorcycles

Akzo Nobel 

Powder Coatings और International Research Centre कारोबार को Akzo Nobel N.V को बेचेगी

होल्डिंग कंपनी की सब्सिडियरी हैं Akzo Nobel N.V

कुल 2143 करोड़ में दोनों कारोबार बेचेगी

कंपनी के आय में दोनों कारोबार का 11.5% हिस्सा

Akzo Nobel Coatings International से Intellectual property ख़रीदे

भारत,बांग्लादेश, भूटान और  नेपाल में डेकोरेटिव पेंट्स बिज़नेस से जुड़े Intellectual property है

1152 करोड़ में Intellectual property खरीदेगी

UPL 

कंपनी की सब्सिडियरी ने Sinova lnovacoes Agricolas S.A में अतिरिक्त निवेश किया

Sinova lnovacoes अग्रि-गुड्स का काम काज करती हैं

कुल 468CR का निवेश किया

हिस्सा 38.96% से बढ़के 49.97%.

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top