Uncategorized

पीएम मोदी ने दी फूड ऑयल में 10% कटौती की सलाह, जानें क्या हुई तेल कंपनियों के शेयरों की स्थिति

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संडे को ‘मन की बात’ में लोगों को मोटापे से बचने की एक सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि खाने के तेल में 10 फीसदी की कटौती करने से मोटापे से काफी हद तक बचा जा सकता है। पीएम मोदी ने कहा कि हाल के वर्षों में मोटापे के मामले दोगुने हो गए हैं। उनकी सलाह के बाद आज सोमवार को फूड ऑयल कंपनियों के शेयरों में हलचल देखने को मिली।

Adani Wilmar Ltd

यह कंपनी फॉर्च्यून नाम से फूड ऑयल बनाती है। सोमवार को इसके शेयर में करीब एक फीसदी की तेजी आई। इस तेजी के साथ यह शेयर 262.95 रुपये पर पहुंच गया। अडानी-विल्मर से अडानी ग्रुप बाहर निकलने की बात कर चुका है। पिछले एक महीने में एक शेयर में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ चुकी है। हालांकि यह 52 हफ्ते के हाई (408.70 रुपये) के मुकाबले काफी नीचे है।

Patanjali Foods Ltd

बाबा रामदेव की यह कंपनी भी फूड ऑयल बेचती है। सोमवार को इसके शेयर में 1.51% की गिरावट आई। इस गिरावट के साथ यह शेयर 1829.65 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में इसमें न के बराबर तेजी आई है। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 2030 रुपये है। यानी यह शेयर भी 52 हफ्ते के हाई लेवल से नीचे है।

Marico Ltd

यह कंपनी सफोला के नाम से फूड ऑयल बेचती है। सोमवार को इसके भी शेयर में गिरावट आई। इसका शेयर 0.49% की गिरावट के साथ 621.35 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में इसमें करीब 7 फीसदी गिरावट आ चुकी है। यह शेयर भी अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल से नीचे है। इसका 52 हफ्ते का हाई लेवल 736.10 रुपये है।

ITC Ltd

यह कंपनी भी फूड ऑयल बेचती है। इसमें Sunrise Pure प्रमुख है। इस कंपनी के शेयर में सोमवार को 0.21% की मामूली तेजी आई। इस तेजी के साथ यह शेयर 401.85 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में यह शेयर भी करीब 9 फीसदी गिर चुका है। यह शेयर भी अपने 52 हफ्ते के हाई (500 रुपये) के मुकाबले काफी नीचे है।

Agro Tech Foods Ltd

यह कंपनी सनड्रॉप नाम से फूड ऑयल बेचती है। इस कंपनी के शेयर सोमवार को 2.71% गिर गए। इस गिरावट के साथ ये 807.65 रुपये पर बंद हुए। पिछले एक महीने में इसमें करीब 8 फीसदी की गिरावट आई है। इसका 52 हफ्ते का हाई 1151.20 रुपये है। यानी यह शेयर भी इस समय अपने 52 हफ्ते के हाई के मुकाबले नीचे है।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top