Uncategorized

गिरते बाजार में नवरत्न कंपनी को हासिल हुआ बड़ा ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर, 2 साल में 267% दिया रिटर्न

 

Navratna PSU Stock: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच सोमवार (24 फरवरी) को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का रुख है. सेंसेक्स 785 अंक तो निफ्टी 231 अंको से ज्यादा गिरा है. बाजार में गिरावट के बीच नवरत्न सरकारी कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड को एक बड़ा ऑर्डर हाथ लगा है. शेयर बाजार को दी जानकारी में नवरत्न कंपनी (Navratna Company) ने बताया कि उसे NIT कुरुक्षेत्र से 264.16 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. कमजोर बाजार में शेयर 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 80.45 रुपये पर है.

NBCC Order: ₹264 करोड़ का ऑर्डर

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, सरकारी कंस्ट्रक्शन कंपनी एनबीसीसी को कुरुक्षेत्र (हरियाणा) में NIT कुरुक्षेत्र के भवनों जैसे शैक्षणिक ब्लॉक, छात्रावास ब्लॉक, आवासीय ब्लॉक, निदेशक आवास, छात्रावासों और शैक्षणिक भवनों के  विस्तार और अन्य बाहरी विकास कार्यों के निर्माण के लिए पीएमसी को ईपीसी मोड के तहत शुरू किया जाएगा. इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 264.16 करोड़ रुपये है. जनवरी 2025 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 1 लाख करोड़ रुपए का है.

बता दें कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दिसंबर तिमाही में एनबीसीसी का मुनाफा 25.1% बढ़कर 138.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, एक साल पहले समान तिमाही में 110.7 करोड़ रुपये था. इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 16.6% चढ़कर 2,827 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल इस तिमाही में रेवेन्यू 2,423.5 करोड़ रुपये था.

NBCC Share Price

नवरत्न पीएसयू स्टॉक (Navratna PSU Stock) का 52 वीक हाई 139.90 रुपये है, जो इसने  28 अगस्त 2024 को बनाया था. लो 70.14 रुपये है. अपने हाई से शेयर अभी 42.33% नीचे है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो 2 हफ्ते में शेयर 10.60%, 6 महीने में 32.16% और बीते एक साल में 15.63% तक टूट चुका है. हालांकि, पिछले 2 साल में शेयर ने 267% का रिटर्न दिया है.

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top