Markets

NTPC Green Energy Shares: 49% मुनाफे से 11% घाटे में आए IPO निवेशक, इस कारण 8% टूटकर शेयर अब ₹100 के नीचे

NTPC Green Energy Share Price: बिजली बनाने वाली सरकारी कंपनी एनटीपीसी की ग्रीन इकाई एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में आज बिकवाली की ऐसी आंधी आई कि यह 100 रुपये के नीचे आ गया। मार्केट में बिकवाली का दबाव तो है ही लेकिन एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के कुछ शेयरों का लॉन-इन आज खत्म हुआ तो इसने और दबाव बढ़ा दिया। इस दबाव में इसके शेयर करीब 9 फीसदी टूट गए। फिलहाल बीएसई पर यह 7.39 फीसदी की गिरावट के साथ 97.80 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 8.90 फीसदी फिसलकर 96.20 रुपये के भाव तक आ गया था जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड निचला स्तर है।

NTPC Green Energy के कितने शेयरों का लॉक-इन खत्म?

नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के मुताबिक आज 18.33 करोड़ शेयरों के तीन महीने का लॉक-इन खत्म हुआ है। हालांकि लॉक-इन खत्म होने का मतलब यह नहीं है कि शेयरहोल्डर्स ने इनकी ही की है बल्कि इसका मतलब ये है कि शेयरहोल्डर्स जरूरत पड़ने पर अब मुनाफा बुक कर सकते हैं। इस कंपनी ने एनटीपीसी की 89.01 फीसदी हिस्सेदारी है जोकि आईपीओ आने से पहले 100 फीसदी थी। कंपनी के कारोबारी नतीजे की बात करें तो दिसंबर तिमाही में इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 4.1 फीसदी बढ़ा लेकिन ऑपरेटिंग प्रॉफिट 2.3 फीसदी गिर गया। मार्जिन में भी हल्की गिरावट आई है।

11 फरवरी से IPO निवेशक घाटे में

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में पिछले कुछ समय से बिकवाली का दबाव बना है। इसके 108 रुपये के शेयर घरेलू मार्केट में 27 नवंबर को लिस्ट हुए थे और कुछ ही दिनों में यह 4 दिसंबर 2024 को 155.30 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक 43.80 फीसदी मुनाफे में पहुंच गए। हालांकि फिर तीन ही महीने के भीतर शेयर 38 फीसदी फिसलकर आज रिकॉर्ड निचले स्तर 96.20 रुपये पर आ गए। आईपीओ प्राइस यानी 108 रुपये के नीचे तो यह 11 फरवरी को ही आ गया था और इस लेवल के नीचे यह बना हुआ है। पिछले सात कारोबारी दिनों में यह छह दिन कमजोर हुआ।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top