Uncategorized

50% तक रिटर्न के लिए इन स्टॉक्स में BUY की सलाह, गिरते बाजार में शेयरखान ने बनाया फंडामेंटल पिक

ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान (Mirae Asset Sharekhan) ने सोमवार को अपने फंडामेंटल अपडेट में चुनिंदा स्टॉक्स पर खरीदारी की सलाह दी है। इन शेयरों में अगले 12 महीने से ज्यादा का टाइमफ्रेम के साथ निवेश करना है। इनमें Grasim Industries, BSE, NAM-India, V2 Retail, SBIN, Protean eGov शामिल हैं। ये शेयर अगले एक साल में निवेशकों को करीब 50 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं।

Sharekhan Top Pick: इन 6 स्टॉक्स में BUY की सलाह

Grasim Industries

रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹2800
CMP: ₹2431
अनुमानित रिटर्न: 15%

BSE

रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹6622
CMP: ₹5758
अनुमानित रिटर्न: 15%

NAM-India 

रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹800
CMP: ₹532
अनुमानित रिटर्न: 50%

V2 Retail 

रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹2205
CMP: ₹2205
अनुमानित रिटर्न: 35%

SBIN

रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹980
CMP: ₹722
अनुमानित रिटर्न: 36%

Protean eGov

रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹2000
CMP: ₹1420
अनुमानित रिटर्न: 41%

(नोट: CMP 21 फरवरी 2025 के क्लोजिंग भाव पर)

खुलते ही बाजार धरायायी

घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला जारी है। ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेतों के बीच बाजार सोमवार (24 फरवरी) को एक बार फिर गिरावट में खुले। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 400 अंक से ज्यादा की गिरावट लेकर 74,893 पर खुला। इससे पहले यह शुक्रवार को 75,311 के भाव पर बंद हुआ था। सुबह 10:26 बजे सेंसेक्स 726.88 अंक या 0.97% गिरकर 74,584.18 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी बड़ी गिरावट लेकर 22,609 पर ओपन हुआ। सुबह 10:26 बजे यह 243.70 अंक या 1.07% गिरकर 22,552 पर ट्रेड कर रहा था।

अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट और वैश्विक स्तर पर कमजोर संकेतों का असर भारतीय शेयर बाजार पर पड़ा। साथ ही चीन में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट और रूस-यूक्रेन में एक बार तनातनी ने निवेशकों के सेंटीमेंट को प्रभावित किया।


(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top