Uncategorized

अमेरिका से लेकर यूक्रेन तक ये खबरें तय करेंगी बाजार की चाल, मार्केट खुलने से पहले समझ लें डिटेल

 

Stock Market Today: शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट देखने को मिली, जिसमें डाओ जोंस 750 अंक टूटा और नैस्डैक में 450 अंकों की भारी बिकवाली हुई. आर्थिक ग्रोथ और बढ़ती महंगाई की चिंताओं के बीच यह इस साल की सबसे बड़ी गिरावट रही. इसके असर से GIFT निफ्टी भी 150 अंकों की गिरावट के साथ 22,700 के नीचे पहुंच गया. हालांकि, डाओ फ्यूचर्स में 150 अंकों की रिकवरी देखने को मिली. जापान के बाजार बंद रहे.

कमोडिटी बाजार की बात करें तो यहां भी कच्चा तेल 3% फिसलकर दो महीने के निचले स्तर 74 डॉलर के पास पहुंच गया. सोना 2,950 डॉलर पर सपाट रहा, जबकि चांदी 1.5% गिरकर 33 डॉलर प्रति औंस पर आ गई. घरेलू बाजार में भी दबाव दिखा, जहां सोना ₹86,000 के पास सुस्त रहा और चांदी ₹900 गिरकर ₹96,200 के नीचे बंद हुई. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने पद छोड़ने की पेशकश की है, लेकिन इसके बदले उन्होंने यूक्रेन को NATO की सदस्यता देने और क्षेत्र में शांति स्थापित करने की मांग रखी है.

निफ्टी इंडेक्स में बड़ा बदलाव

28 मार्च से Jio Financial और Zomato निफ्टी 50 में शामिल होंगे, जबकि BPCL और Britannia बाहर हो जाएंगे. इसके अलावा, Nifty Next 50 में 7 और Nifty 500 में 30 नए स्टॉक्स जोड़े जाएंगे. FTSE लार्जकैप इंडेक्स में BSE, Bajaj Housing और IREDA समेत 13 कंपनियां शामिल होंगी, जबकि Astral, AU Bank और BDL बाहर हो जाएंगी. ये बदलाव 21 मार्च की क्लोजिंग से लागू होंगे.

आईपीओ और फार्मा सेक्टर का क्या है हाल?

आज Quality Power शेयर बाजार में लिस्ट होगी. इश्यू प्राइस ₹425 तय किया गया है. सुबह 8 बजे मार्केट एक्सपर्ट अनिल सिंघवी इसकी लिस्टिंग को लेकर राय देंगे. फार्मा सेक्टर में Lupin की न्यू जर्सी फैक्ट्री को USFDA से क्लीन चिट मिली, जबकि Syngene के बेंगलुरु प्लांट को पांच आपत्तियां जारी की गईं.

RBI का MSME के लिए बड़ा फैसला

RBI ने एक नए ड्राफ्ट सर्कुलर में प्रस्ताव दिया है कि छोटे कारोबारियों और MSMEs को समय से पहले लोन चुकाने पर कोई प्री-पेमेंट चार्ज नहीं देना होगा. इतना ही नहीं पूर्व RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है.

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top