Markets

5 छोटे टुकड़ों में बंट जाएगा डिफेंस शेयर, कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट का किया ऐलान, 17 मार्च है रिकॉर्ड डेट

Sika Interplant Systems stock split: डिफेंस सेक्टर की कंपनी सिक्का इंटरप्लांट सिस्टम्स अपने शेयरों को कई छोटे टुकड़ों में बांटने यानी स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए 17 मार्च को रिकॉर्ड डेट तय किया है। इसका मतलब है कि इस तारीख से शेयर खरीदने वाले निवेशकों को स्टॉक स्प्लिट का लाभ मिल पाएगा। बता दें कि सिक्का इंटरप्लांट सिस्टम्स एक स्मॉलकैप कंपनी है, जो ऑटोमोटिव, एयरोस्पेस और डिफेंस एंड स्पेस इंडस्ट्रीज में काम करती है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप करीब 1,070 करोड़ रुपये है।

सिक्का इंटरप्लांट सिस्टम्स ने बताया कि उसके बोर्ड ने 1:5 के अनुपात में शेयरों को विभाजित करने की मंजूरी दी है। इसका मतलब है कि कंपनी अपने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर को 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में विभाजित करेगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट आगामी 17 फरवरी 2025 को तय किया गया है।

सिक्का इंटरप्लांट सिस्टम्स उन कुछ चुनिंदा स्मॉलकैप कंपनियों में से एक हैं, जिन्होंने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। पिछले 5 सालों में इस कंपनी के शेयर ने करीब 1,135 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते हैं, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर करीब 12.35 लाख रुपये हो गई होती।

 

कंपनी के शेयरों के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो पिछले एक साल में इसके शेयरों में 50.56 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि इस साल अबतक इसके शेयरों का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों में 7.77 फीसदी की तेजी आई है।

कंपनी के अगर वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो दिसंबर तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा करीब 39.23 फीसदी बढ़कर 6.63 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 4.76 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 46.11 फीसदी बढ़कर 37.98 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 26 करोड़ रुपये रहा था।

 

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top