Markets

Multibagger Stock: रॉकेट की तरह उड़ान! डिविडेंड और रिकॉर्ड हाई के साथ चमका ये मल्टीबैगर पावर स्टॉक

बिजली के उपकरण बनाने वाली दिग्गज कंपनी अपार इंडस्ट्रीज के शेयरों ने रिकॉर्ड ऊंचाई छू ली। कंपनी के जरिए वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही और पूरे साल की कमाई का ऐलान करने के बाद यह तेजी देखी गई। बीएसई पर अपार इंडस्ट्रीज का शेयर 8.6% बढ़कर 8398.95 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गया। इससे पहले का बंद भाव 7733.45 रुपये था।

2 साल में 1298% चढ़ा शेयर

यह मल्टीबैगर स्टॉक एक साल में 209% और दो साल में 1298% चढ़ चुका है। पिछले कारोबार में कंपनी के कुल 0.28 लाख शेयरों में, 22.37 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 33,298 करोड़ रुपये हो गया है। गौरतलब है कि बीते साल 19 मई 2023 को यह शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर 2650 रुपये पर पहुंचा था।

 

एबिटडा 3% बढ़ा

हालांकि कंपनी का चौथी तिमाही का नेट प्रॉफिट 3% घटकर 236.22 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 242.74 करोड़ रुपये था। वहीं, रेवेन्यू 9% बढ़कर 4455 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 4084 करोड़ रुपये था। कंपनी का EBITDA भी 3% बढ़कर 457 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, प्रति शेयर आय (ईपीएस) कम होकर 60.97 रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 63.43 रुपये थी।

रिकॉर्ड रेवेन्यू कमाया

कंपनी ने वित्त वर्ष 24 में 13% की वृद्धि के साथ रिकॉर्ड 16,153 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया। वहीं, पूरे साल का नेट प्रॉफिट 29% बढ़कर 825.11 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्रति शेयर 51 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है। टेक्निकल पहलुओं की बात करें तो, अपार इंडस्ट्रीज के शेयरों का आरएसआई 59 पर है, जो दर्शाता है कि यह न तो ओवरबॉट जोन में है और न ही ओवरसोल्ड जोन में। कंपनी के शेयरों का बीटा 0.7 है, जो एक साल में औसत उतार-चढ़ाव का संकेत देता है।

डिस्क्लेमर: दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को  सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top