Markets

इन 14 शेयरों को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, FTSE इंडिया इंडेक्स में मिली जगह, जानें इसका क्या होगा असर

FTSE Rejig: ग्लोबल इंडेक्स प्रोवाइडर FTSE ने शुक्रवार 21 फरवरी को अपने इंडेक्सों में बदलाव का ऐलान कर दिया। इस बदलाव में कुल 14 भारतीय कंपनियों को इंडेक्स में जगह मिली हैं। इन बदलावों को 21 मार्च 2025 से लागू किया जाएगा। जिन 14 कंपनियों को इंडेक्स में जगह मिली हैं, उनमें 360 ONE WAM, अजंता फार्मा, अपार इंडस्ट्रीज, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, ब्लू स्टार-B1, BSE, सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (CDSL), क्रिसिल, फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर, फोर्टिस हेल्थकेयर, इंडसइंड बैंक, केन्स टेक्नोलॉजी इंडिया, नेशनल एल्युमीनियम और प्रीमियर एनर्जीज शामिल हैं।

इन कंपनियों को इंडेक्स में शामिल किया जाना भारतीय शेयर बाजार में उनकी बढ़ती अहमियत और निवेशकों के बढ़ते भरोसे को दिखाता है।

FTSE इंडिया इंडेक्स का क्या है?

FTSE (फाइनेंशियल टाइम्स स्टॉक एक्सचेंज) एक प्रमुख ग्लोबल स्टॉक मार्केट इंडेक्स है, जिसे फाइनेंशियल टाइम्स और लंदन स्टॉक एक्सचेंज (LSE) ने विकसित किया है। भारतीय शेयर बाजार में निवेश करने के लिए विदेशी निवेशक खासतौर से इन इंडेक्सों को फॉलो करते हैं। इनके अलावा कई एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETFs) और म्यूचुअल फंड्स भी इस इंडेक्स को फॉलो करते हैं यानी इनके आधार पर निवेश करते हैं।

FTSE इंडिया के इंडेक्स-

FTSE India 50 Index – भारत की टॉप 50 कंपनियों पर आधारित।

FTSE India All Cap Index – सभी मार्केट कैप (लार्जकैप, मीडियमकैप और स्मॉलकैप) की कंपनियों को कवर करता है

FTSE India Nifty 500 Index – निफ्टी 500 के समान।

FTSE India Sector Indices – विभिन्न सेक्टरों की कंपनियों को ट्रैक करता है।

FTSE इंडेक्स में शामिल करने के मानदंड-

मार्केट कैपिटलाइजेशन: कंपनी का फ्री-फ्लोट मार्केट कैप एक निश्चित सीमा से अधिक होना चाहिए। बड़ी कंपनियों को FTSE इंडिया लार्जकैप इंडेक्स में और छोटी कंपनियों को Mid Cap या Small Cap Index में जोड़ा जाता है।

लिक्विडिटी: स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम अधिक होना चाहिए ताकि उसे खरीदने और बेचने में कोई समस्या न हो।

सेक्टर बैलेंस: इंडेक्स सेक्टर के संतुलन को बनाए रखने की कोशिश करता है। केवल उन्हीं कंपनियों को शामिल किया जाता है, जो अपने सेक्टर में अच्छा प्रदर्शन कर रही होती हैं।

विदेशी निवेश की उपलब्धता: विदेशी निवेशकों को अनुमति देने वाली कंपनियों को ही शामिल किया जाता है। जिन कंपनियों पर विदेशी निवेश की सीमा पर प्रतिबंध होते हैं, उन्हें इंडेक्स में शामिल नहीं किया जाता।

डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top