Markets

Technical View: निफ्टी ने बनाया बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न, जानें अगले हफ्ते कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज

Technical View: निफ्टी 50 चार दिन के कंसोलिडेशन के बाद शुक्रवार को तेजी से गिर गया। लेकिन 22,700 के सपोर्ट लेवल का बचाव करने में कामयाब रहा। ये लेवल डाउनवर्ड स्लोपिंग सपोर्ट ट्रेंडलाइन के साथ मेल खाता है। यदि इंडेक्स निर्णायक रूप से इस सपोर्ट को तोड़ता है, तो बिक्री का दबाव इंडेक्स को अगले सपोर्ट जोन 22,500 तक गिरा सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि हालांकि उच्च स्तर पर, इंडेक्स को 23,000 और 23,100 स्तरों पर कड़े रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। यहां अधिकतम कॉल राइटिंग हो रही है। इन स्तरों को तोड़ने से निफ्टी 23,500 की ओर बढ़ सकता है।

पूरे सत्र के दौरान निफ्टी 50 दबाव में रहा। ये 117 अंक (0.51%) की गिरावट के साथ 22,796 पर बंद होने से पहले 22,720 के निचले स्तर पर पहुंच गया। इंडेक्स ने अपर एंड लोअर शैडो के साथ एक बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। ये डेली चार्ट पर एक हाई-वेव पैटर्न जैसा दिखता है, जो वोलैटिलिटी का संकेत दे रहा है।

सोमवार 24 फरवरी को कैसी रह सकती है Bank Nifty की चाल

Mirae Asset Sharekhan के जतिन गेडिया ने कहा, “पुट-कॉल रेशियो (PCR) बिगड़ रहा है, जो 0.82 से घटकर 0.74 पर आ गया है। 23,100 और 23,000 स्ट्राइक कॉल ऑप्शंस में भारी ए़डिशन उच्च स्तर पर मजबूत रेजिस्टेंस का संकेत दे रहा है। कल 22,725 का पिछले स्विंग लो ब्रेक हो गया, जो गिरावट जारी रहने का संकेत दे रहा है।”

इस हफ्ते के लिए निफ्टी 133 अंक (0.58%) गिर गया। इसने वीकली टाइमफ्रेम पर डोली कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। ये पैटर्न बुल्स और बेयर्स के बीच अनिर्णय का संकेत दे रहा है।

जतिन का मानना ​​है कि इंडेक्स गिरावट के अंतिम चरण में है और जल्द ही काउंटर-ट्रेंड पुलबैक शुरू होने की संभावना है। उन्होंने कहा इसलिए, “हम इंडेक्स पर सकारात्मक रुख जारी रखेंगे। इसका रिवर्सल लेवल 22,600 पर नजर आ रहा है।”

मंथली ऑप्शन डेटा के मुताबिक निफ्टी शॉर्ट टर्म में 22,500-23,500 रेंज में रह सकता है।

सोमवार 24 फरवरी को कैसी रह सकती है Bank Nifty की चाल

बैंक निफ्टी शुक्रवार को 353 अंक गिरकर 48,981 पर आ गया। इसने वीकली स्केल पर डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। हफ्ते के दौरान इसमें 118 अंक की गिरावट आई। क्लोजिंग बेसिस पर इंडेक्स बुधवार के निचले स्तर 48,800 पर कायम रहा। एक्सपर्ट्स ने कहा कि इस स्तर से नीचे मंदड़ियों को स्ट्रेंथ मिल सकती है।

Lakshmishree Investments के अंशुल जैन ने कहा, “किसी भी निर्णायक मूव के लिए, इंडेक्स को बुधवार की रेंज 49,628 और 48,804 के बीच से बाहर निकलना होगा। तब तक इस जोन के भीतर साइडवे मूवमेंट की उम्मीद है।”

जैन के अनुसार ट्रेडर्स 48,800 के सपोर्ट स्तर के करीब लॉन्ग लेने की सोच सकते हैं। इंडेक्स में ऊपर की ओर 49,600 का टारगेट रख सकते हैं। उन्होंने कहा हालांकि, “अगर बैंक निफ्टी 48,800 से नीचे बना रहता है, तो 48,400 तक गिरावट की आशंका है। ”

इस बीच, इंडिया VIX, लगातार चौथे सत्र में 1.04% गिरकर 14.53 के जोन में आ गया। यह अब सभी प्रमुख मूविंग एवरेजेज से नीचे दिखाई दे रहा है। यदि यह यहां से और गिरता है, तो बुल्स अधिक सुविधाजनक जोन में प्रवेश कर सकते हैं।

(डिस्क्लेमरः stock market news पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top