Uncategorized

BSE 500 की इस कंपनी को मिला अभी तक का सबसे बड़ा ऑर्डर, बाजार खुलते ही फोकस में रखें स्टॉक, हो सकती है हलचल

 

ACE Limited Order: BSE 500 में शामिल कंस्ट्रक्शन व्हीकल बनाने वाली एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लिमिटेड (ACE) को अपनी अब तक की सबसे बड़ी डील मिली है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी को रक्षा मंत्रालय की तरफ से 420 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. यह कंपनी भारत सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ प्रोग्राम में मदद कर रही है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर चार फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुआ था. इस ऑर्डर के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में कंपनी के शेयर में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है.

भारतीय सेना के लिए 1121 ट्रक बनाएगी कंपनी

ACE लिमिटेड की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक रक्षा मंत्रालय ने 1,868 रफ टेरेन फोर्क लिफ्ट ट्रक (RTFLT) खरीदने का फैसला किया है. इनमें से 60%, यानी 1,121 ट्रक, ACE कंपनी बनाएगी. रक्षा सचिव आर के सिंह की मौजूदगी में इस सौदे पर साइन हुए हैं. कंपनी इन ट्रकों के साथ-साथ जरूरी सामान और उपकरण भी देगी. ये भारतीय थल सेना, वायु सेना और नौसेना की युद्ध की तैयारी और सामान पहुंचाने की क्षमता को बढ़ाएंगे. साथ ही इनसे जरूरी सामानों को उठाने और रखने का काम आसान हो जाएगा.

Q3 में 26.55 फीसदी बढ़ा था मुनाफा

ACE के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सोरब अग्रवाल ने कहा, “यह ACE के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. यह हमारा अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है और यह दिखाता है कि हम नई चीजें बनाने और बेहतरीन काम करने में कितने आगे हैं. हमें गर्व है कि हम अपने देश में बने सामान से देश की रक्षा को मजबूत कर रहे हैं.” आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के दमदार नतीजे जारी किए थे. कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर 26.55% बढ़कर  111.68 करोड़ रुपए हो गया है.

तेजी के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर

गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान ACE का शेयर BSE पर 4.19% या 50.05 अंकों की तेजी के साथ 1244.85 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 2.93% या 35 अंकों की बढ़त के साथ 1,227.90 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 1,695 रुपए और 52 वीक लो 1,044.30 रुपए है. पिछले छह महीने मे कंपनी का शेयर 7.64% तक टूट चुका है. वहीं, पिछले एक साल में 10.82% तक रिटर्न दे चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 14.83 हजार करोड़ रुपए है.

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top