Markets

HDFC बैंक के शेयर में 2% गिरावट, सेंसेक्स भी लुढ़का नीचे, US फेड के फैसले से दबाव में बाजार

HDFC Bank Shares: एचडीएफसी बैंक के शेयर गुरुवार 20 फरवरी को शुरुआती कारोबार में 2% तक लुढ़क गए, जिससे निफ्टी और सेंसेक्स पर दबाव बढ़ गया। स्टॉक का भाव 1,693 रुपये के निचले स्तर तक फिसल गया, जबकि ट्रेडिंग वॉल्यूम्स में भारी उछाल देखा गया। सुबह 10 बजे तक, बैंक के 50 लाख से ज्यादा शेयरों का लेनदेन हो चुका था, जो इसके 10-दिन की औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम का आधे से अधिक है। HDFC बैंक के शेयर में NSE पर खुलने के पहले कुछ मिनटों के भीतर 230 करोड़ रुपये से अधिक के कई बड़े डील हुए, जिससे शायद बिकवाली का दबाव और बढ़ गया।

सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट

HDFC बैंक के शेयरों में गिरावट का असर सेंसेक्स और निफ्टी पर भी देखने को मिला। फाइनेंशियल सर्विसेज और ऑटोमोबाइल शेयरों में कमजोरी के बीच ये दोनों इंडेक्स लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सुबह 9:43 बजे, निफ्टी 56 अंक या 0.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,876 पर कारोबार कर रहा था। वहीं बीएसई सेंसेक्स 273 अंक या 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,666 पर था। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.5 प्रतिशत या 250 अंक की गिरावट के साथ 49,300 पर ट्रेड कर रहा था।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व और नए टैरिफ की चिंता

शेयर बाजार में गिरावट के पीछे एक अहम कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संभावित नई टैरिफ नीति और अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Fed) की हालिया बैठक की टिप्पणियां भी रहीं। फेड अधिकारियों ने ब्याज दरों में कटौती को लेकर कोई जल्दी नहीं दिखाई, जिससे निवेशकों का मोनबल कमजोर हुआ।

फेड अधिकारियों ने महंगाई बढ़ने के जोखिम पर भी चिंता जताई, जिससे ब्याज दरों के लंबे समय तक ऊंची बनी रहने का संकेत मिलता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संभावित नई टैरिफ नीति भी बाजार की चिंताओं को बढ़ा रही है।

हालांकि आज की गिरावट के बावजूद, HDFC बैंक के शेयरों में पिछले एक साल में 16.4 प्रतिशत की तेजी आई है, जो इस दौरान निफ्टी 50 के रहे 3.1% रिटर्न से कहीं बेहतर है। बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 12.95 लाख करोड़ रुपये है। हालांकि शेयर का भाव अभी भी 9 दिसंबर 2024 को बने अपने 52-सप्ताह के हाई 1,880 रुपये से करीब 10% नीचे है। वहीं यह 29 फरवरी 2024 को बने अपने 52-सप्ताह के लो 1,397 रुपये से करीब 21% ऊपर कारोबार कर रहा है।

डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top