Stock market : बैंकिंग सेक्टर के दम पर बाजार में आज रिकवरी देखने को मिली है। सेंसेक्स-निफ्टी आज निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए हैं। हालांकि, आज भी क्लोजिंग लाल निशान में ही हुई है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। रियल्टी, PSE और मेटल शेयरों में भी खरीदारी रही है। एनर्जी, बैंकिंग,तेल-गैस इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुए हैं। वहीं, आईटी, फार्मा, FMCG शेयरों पर दबाव देखने को मिला है। बाजार में करेक्शन का दौर लंबा हो गया है। निवेशकों के पोर्टफोलियो में गहरी लाली छा गई है। ऐसे में निवेशकों क्या करना चाहिए। इस पर चर्चा करते हुए Kotak Mahindra AMC के CIO Equity हर्षा उपाध्याय ने कहा कि बाजार को ट्रंप के बयानों से तो परेशानी हो रही रही है। लेकिन ज्यादातर परेशानी महंगे वैल्यूएशन और कमजोर अर्निंग्स की वजह से रही है।
बाजार में उम्मीदें ज्यादा हो गई थी। लेकिन इन उम्मीदों को अर्निंग्स का साथ नहीं मिला इसके चलते बाजार में इस समय वैल्यूएशन रिसेट हो रहा है। इसका ज्यादा असर छोटे-मझोले शेयरों पर पड़ा है। हालांकि लार्ज कैप भी हल्के हुए हैं। लेकिन इनकी उतनी पिटाई नहीं हुई है जितनी मिड और स्मॉलकैप की हुई है।
हर्षा उपाध्याय ने आगे कहा कि क्रेडिट ग्रोथ में तेजी की उम्मीद, आरबीआई की तरफ से लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए किए गए उपाय और आगे ब्याज दरों में कटौती की संभावना को देखते हुए बैंकिंग सेक्टर में तेजी उम्मीद है। इनका वैल्यूएशन भी अच्छा नजर आ रहा है। वहीं, फार्मा सेक्टर को ट्रंप के टैरिफ के डिटेल का इंतजार रहेगा। ऐसे में अभी कुछ हफ्तों तक वौलैटिलिटी जारी रहेगी। उन्होने आगे कहा कि अगर आप लार्ज कैप, मिड और स्मॉलकैप के वैल्यूएशन की तुलना करें तो इस लिहाज से लार्ज कैप में ज्यादा वैल्यूएशन कंफर्ट है। अगर आप लंबे अवधि के लिए निवेश करते हैं तो लार्जकैप में वैल्यूएशन रिस्क ज्यादा नहीं है।
डिस्क्लेमर:stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।