Markets

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Top 20 Stocks Today- आज से शुरू होने वाली फेड की बैठक से पहले सोने में अच्छी चमक देखने को मिली कॉमेक्स गोल्ड 3000 डॉलर के ऊपर बरकरार नजर आया। उधर, क्रूड में भी मजबूती नजर आई। चीन के आर्थिक आंकड़े से कच्चे तेल की मांग बढ़ने की उम्मीद है। ब्रेंट 71 डॉलर के पास ट्रेड कर रहा है। इसकी वजह से आज गोल्ड और गोल्ड लोन कंपनियों के शेयर में और ऑयल एंड गैस सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Aditay Birla Real Estate और Alkem Lab सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

कंपनी के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने स्टेकहोल्डर्स को चिट्ठी लिखी। अब तक भारत के नेचुरल रिसोर्स की क्षमता का 20% से कम इस्तेमाल हुआ है। हमें दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनना है। भारत के नेचुरल रिसोर्स की डिमांड भी बढ़ेगी। प्रस्तावित डीमर्जर से 4 नई नेचुरल रिसोर्स एंटिटीज बनेंगी

 

2) ADITYA BIRLA REAL ESTATE (GREEN)

पुणे में ‘Birla Punya’ नाम से रेजिडेंशियल प्रोजक्ट लॉन्च किया। सब्सिडियरी Birla Estates ने प्रोजक्ट लॉन्च किया। ‘Birla Punya’ प्रोजक्ट से कंपनी को 2700 करोड़ रुपये आय का अनुमान है

CCI ने JSW Neo Energy को 100% हिस्सा खरीदने की मंजूरी दी। O2 Power Midco Holdings में हिस्सा खरीदने की मंजूरी दी। O2 Energy SG में हिस्सा खरीदने की मंजूरी दी

Minimalist की खरीद के लिए CCI से हरी झंडी मिली

5) IRCON INTERNATIONAL (GREEN)

कंपनी की JV को मेघालय सरकार से 1096 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। कंपनी, बद्री राय & कंपनी की JV को ऑर्डर मिला। JV में IRCON की 26% और BRC की 74% हिस्सेदारी है। करीब 3 साल में प्रोजेक्ट पूरा होने का अनुमान है

वीरेंद्र कुमार की टीम

कल शेयर में अच्छी शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। कल शेयर 20DEMA के ऊपर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी संभव है

कल शेयर 20DEMA के ऊपर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी संभव है

इसमें स्ट्रॉन्ग लॉन्ग ऐड हुए हैं। शेयर में तेजी नजर आ सकती है

4. CHAMBAL FERTILISER (GREEN)

शेयर कल रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ इसलिए शेयर में तेजी संभव है

PSU शेयरों में कल मजबूत रिवर्सल देखने को मिला

अपडेट जारी—–

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top