Uncategorized

Tata Motors Stock to Buy, Q3 Result: 6 महीने में 40% टूटने के बाद बनेगा रॉकेट! खरीद लें, ब्रोकरेज ने 36% अपसाइड का दिया टारगेट

Stock to Buy: घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला बुधवार (19 फरवरी) को भी जारी रहा। यह लगातार दूसरा ट्रेडिंग सेशन है जब बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहा है। इसे पहले बाजार में लगातार आठ ट्रेडिंग सेशन में गिरावट आई थी। हाई वैल्यूएशन, देसी कंपनियों के नरम दिसंबर तिमाही नतीजे और अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर की वजह से बाजार सेंटीमेंट कमजोर बने हुए हैं।

बाजार में अस्थिरता के बीच ब्रोकरेज फर्म सीएलसी ने ऑटो सेक्टर के दिग्गज शेयर टाटा मोटर्स (Tata Motors) को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 930 रुपये का टारगेट प्राइस भी दिया है। टाटा मोटर्स का शेयर बुधवार (19 फरवरी) को इंट्राडे में बीएसई पर 1.5% तक चढ़ गया था।

Tata Motors: टारगेट प्राइस 930| रेटिंग BUY| अपसाइड 36%|

ब्रोकरेज फर्म सीएलसी ने टाटा ग्रुप (Tata Group) की ऑटो कंपनी पर अपनी BUY रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 930 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह से शेयर भविष्य में 36% का रिटर्न दे सकता है। बुधवार को शेयर 680 रुपये के भाव के आस-पास कारोबार कर रहा था।

ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी का नियर टर्म आउटलुक अनुकूल वैल्यूएशन पर खरीदने की गुंजाइश दे रहा है। ब्रोकरेज ने कहा कि FY 26 के लिए प्रमुख बाजारों और घरेलू भारी कमर्शियल वाहनों और पैसेंजर वाहनों में JLR के कमजोर मांग के आउटलुक की वजह से पिछले छह महीने में शेयर 40% करेक्ट हो चुका है।

ब्रोकरेज का मानना ​​है कि JLR वर्तमान में अपने FY27CL EV/EBITDA के 1.2 गुना पर कारोबार कर रहा है, जो कि इसके स्टैंडर्ड मल्टीपल 2.5 गुना से काफी कम है। यह FY 25-27CL में 4% वॉल्यूम CAGR और FY26-27CL में 8.8% के औसत EBITDA मार्जिन के बाद है।

कैसे रहे टाटा मोटर्स के Q3 रिजल्ट्स

टाटा मोटर्स का दिसंबर तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 22% गिरकर ₹5,451 करोड़ रह गया। यह आंकड़ा पिछले साल की समान तिमाही में ₹7,025 करोड़ था। कंपनी के ये नतीजे विश्लेषकों की उम्मीदों से काफी कमजोर रहे। रेवेन्यू 2.7 प्रतिशत की सुस्त वृद्धि के साथ 1,13,575 करोड़ रुपये रहने की वजह से ऐसा हुआ। कंपनी ने महंगाई की भरपाई करने के लिए हाल ही में वाणिज्यिक और इलेक्ट्रिक वाहनों में दाम वृद्धि की थी।

हालांकि पिछली तिमाही की तुलना में आंकड़े बेहतर रहे। इस आधार पर नेट प्रॉफिट 63 प्रतिशत और रेवेन्यू 12 प्रतिशत बढ़ा। टाटा मोटर्स के समूह के मुख्य वित्तीय अधिकाराी पीबी बालाजी ने संवाददाताओं को बताया कि वे बाहरी चुनौतियों के बावजूद वित्त वर्ष 2024-25 में दमदार प्रदर्शन दर्ज करने की राह पर हैं। बुधवार को बीएसई पर टाटा मोटर्स का शेयर 3.2 प्रतिशत चढ़ा।

टाटा मोटर्स शेयर हिस्ट्री

टाटा मोटर्स का शेयर पिछले कुछ समय से दबाव का सामना कर रहा है। पिछले के महीने में स्टॉक 13% गिर चुका है। जबकि पिछले छह महीने के दौरान शेयर में 37.62% की गिरावट आई है। वहीं, पिछले एक साल में शेयर 27.23% गिरा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,179 रुपये और लो 667 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 2,49,529 करोड़ रुपये है।

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top