Stock Market Today: इस वित्त वर्ष में टैक्स कलेक्शन के मोर्चे पर शानदार खबर सामने आई है. डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 16 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 25 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है. वहीं, सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) कलेक्शन में जबरदस्त 55 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इससे सरकार की रेवेन्यू स्थिति और मजबूत हुई है, जो अर्थव्यवस्था के लिए पॉजिटिव संकेत है.
अमेरिकी बाजारों में तेजी
अमेरिकी शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली. डाओ जोंस 350 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि नैस्डैक ने भी करीब 50 अंकों की मजबूती दिखाई. इस तेजी का असर भारतीय बाजारों पर भी दिखा. GIFT निफ्टी 150 अंकों की मजबूती के साथ 22,750 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, जापान का निक्केई इंडेक्स 500 अंकों की छलांग लगाकर ट्रेड कर रहा है.
रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप और पुतिन की बातचीत
अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर एक बड़ी खबर यह है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत करने वाले हैं. माना जा रहा है कि इस चर्चा में रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने को लेकर अहम बातचीत होगी. इस मुद्दे पर आगे की स्थिति बाजारों के लिए भी महत्वपूर्ण हो सकती है.
सोने और चांदी में हलचल
कमोडिटी बाजार में भी हलचल देखने को मिल रही है. सोना मामूली बढ़त के साथ 3,000 डॉलर प्रति औंस के ऊपर टिका हुआ है, जबकि चांदी 34 डॉलर के स्तर पर स्थिर बनी हुई है. घरेलू बाजार में सोना 88,000 रुपए के ऊपर सपाट कारोबार कर रहा है, जबकि चांदी 200 रुपए की गिरावट के साथ 1,00,500 रुपए के करीब पहुंच गई है. कच्चा तेल 71 डॉलर प्रति बैरल के आसपास स्थिर बना हुआ है.
FIIs और घरेलू फंड्स की बड़ी खरीदारी
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में करीब 4,500 करोड़ रुपए की बिकवाली की, लेकिन इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर नेट-नेट 750 करोड़ रुपए की खरीदारी की. वहीं, घरेलू फंड्स ने 6,000 करोड़ रुपए की बड़ी खरीदारी की, जिससे बाजार को मजबूती मिली.
बजाज ग्रुप का बड़ा सौदा
बजाज ग्रुप ने लाइफ और जनरल इंश्योरेंस जॉइंट वेंचर्स में Allianz का पूरा 26 प्रतिशत हिस्सा खरीदने का ऐलान किया है. यह डील करीब 24,000 करोड़ रुपए में होने वाली है, जिससे बजाज ग्रुप की इंश्योरेंस सेगमेंट में पकड़ और मजबूत होगी. वहीं, IndusInd Bank को लेकर भी सकारात्मक खबरें आ रही हैं. RBI के बाद अब रेटिंग एजेंसियों ने भी बैंक पर भरोसा जताया है. मूडीज ने बैंक की रेटिंग को ‘स्टेबल आउटलुक’ के साथ बरकरार रखा है.
वेल्थ क्रिएशन का शानदार मौका
मंदी के माहौल में निवेशकों के लिए अच्छी खबर यह है कि ज़ी बिज़नेस अपने दर्शकों को वेल्थ क्रिएशन के बेहतरीन मौके देने जा रहा है. 28 मार्च तक हर दिन “Wealth Creation Day” मनाया जाएगा, जिसमें एक्सपर्ट्स की वेल्थ क्रिएशन पिक्स साझा की जाएंगी. सुबह 9:25 बजे और दोपहर 2:15 बजे निवेशकों के लिए खास सुझाव दिए जाएंगे. इसके अलावा, पूरे महीने रोज सुबह 11 बजे एक सफल वेल्थ क्रिएटर से मुलाकात कराई जाएगी, जिससे निवेशक बाजार में सही दिशा में अपने कदम बढ़ा सकें. आज इस स्पेशल शो में जाने-माने इन्वेस्टर रामदेव अग्रवाल शामिल होंगे, जो अपने अनुभव और निवेश रणनीतियों को साझा करेंगे.
