Uncategorized

Share Market Update: आज Religare और PC Jeweller भर सकते हैं निवेशकों की झोली, क्यों आ सकती है तेजी?

नई दिल्ली: वैश्विक बाजारों में तेजी और बैंकिंग शेयरों में लिवाली से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार पांच दिन की गिरावट से उबरने में सफल रहे। बीएसई सेंसेक्स 341 अंक और निफ्टी में करीब 112 अंक की तेजी दर्ज की गई। मंगलवार को पीसी जूलर और रेलिगेयर एंटरप्राइजेज निवेशकों की झोली भर सकते हैं। पीसी जूलर ने कहा है कि उसके बोर्ड ने 1,510 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने के लिए कर्जदाताओं के एक समूह को तरजीही निर्गम के जरिए 51.71 करोड़ शेयरों के आवंटन की मंजूरी दे दी है। इसी तरह रेलिगेयर के बोर्ड ने फंडिंग सपोर्ट के लिए कंपनी के नए प्रमोटर बर्मन ग्रुप को अप्रोच करने का फैसला किया है।एल्गी इक्विपमेंट्स, केईसी इंटरनेशनल, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, अवंती फीड्स, करूर वैश्य बैंक और विजया डायग्नोस्टिक के शेयरों में मंगलवार को तेजी आने की उम्मीद है। दूसरी ओर फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस, मास्टेक लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल, जी आर इंफ्राप्रोजेक्ट्स, सेंचुरी प्लाई, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च और ईजी ट्रिप प्लानर्स के शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिल सकता है।

सोमवार को बाजार का हाल

सोमवार को सेंसेक्स की कंपनियों में से बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, अदाणी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, जोमैटो और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में प्रमुख रूप से तेजी रही। इसके उलट, आईटीसी, नेस्ले, भारतीय स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में गिरावट का रुख रहा। पिछले सप्ताह तगड़ी बिकवाली का सामना करने वाले इंडसइंड बैंक का शेयर आरबीआई के आश्वासन के बाद 5.3 प्रतिशत तक उछलने के बाद 0.72 प्रतिशत की बढ़त पर बंद हुआ।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top