IPO

LG इलेक्ट्रॉनिक्स को IPO के लिए सेबी से मिली मंजूरी, 10.18 करोड़ शेयर बेचने का प्लान, जानें डिटेल्स

LG Electronics IPO: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया भी अब जल्द ही शेयर बाजार में आने जा रही है। होम अप्लायंसेज बनाने वाली दिग्गज कंपनी को शेयर मार्केट की रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने के लिए मंजूरी मिल दे दी है। कंपनी ने 6 दिसंबर 2024 को सेबी के पास अपना आवेदन जमा कराया था। यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसमें इसकी कोरियाई पैरेंट कंपनी LG Electronics Inc अपनी 10.18 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेगी।

LG इलेक्ट्रॉनिक्स IPO: तारीख और प्राइस बैंड

फिलहाल, IPO खुलने की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। साथ ही, इसके प्राइस बैंड की जानकारी भी आईपीओ के लॉन्च होने की तारीख के करीब आने पर ही की जाएगी। माना जा रहा है कि आईपीओ का साइज करीब 15,000 करोड़ रुपये का हो सकता है।

IPO में कौन-कौन होंगे लीड मैनेजर्स?

 

इस इश्यू के लिए मॉर्गन स्टेनली इंडिया, जेपी मॉर्गन इंडिया, एक्सिस कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया को लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है। वहीं, केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को IPO का रजिस्ट्रार बनाया गया है।

LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का सफर और बाजार में दबदबा

LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया, साउथ कोरिया की दिग्गज कंपनी LG Electronics Inc की भारतीय सहायक कंपनी है। इसने साल 1997 में भारत में कारोबार शुरू किया था। ड्राफ्ट पेपर में दी गई जानकारी के मुताबिक, यह कंपनी 2011 से 2023 तक लगातार 13 सालों तक भारत के होम अप्लायंसेस और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में अग्रणी रही है। रेडसीयर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह भारत के ऑफलाइन बाजार में सबसे बड़ी बाजार हिस्सेदारी रखने वाली कंपनी है।

LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया की प्रमुख लिस्टेड प्रतिद्वंद्वी कंपनियों में हैवेल्स इंडिया, वोल्टास, व्हर्लपूल ऑफ इंडिया और ब्लू स्टार हैं, लेकिन वित्त वर्ष 2024 में राजस्व और प्रति शेयर आय (EPS) के मामले में यह इन सभी कंपनियों से आगे रही।

वित्तीय प्रदर्शन और बाजार में स्थिति

वित्त वर्ष 2024 में LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का कुल रेवेन्यू 21,352 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023 में 19,868.24 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का शुद्ध मुनाफा इस दौरान 12.35% बढ़कर 1,511.07 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 1,344.93 करोड़ रुपये रहा था। जून 2024 तिमाही में, कंपनी ने 6,408.80 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया और इसका शुद्ध मुनाफा 679.65 करोड़ रुपये रहा।

भारत में मजबूत नेटवर्क और सर्विस इंफ्रास्ट्रक्चर

LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के पास भारत में 36,401 B2C टचप्वाइंट्स का सबसे बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है, जो शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों दोनों में फैला हुआ है। कंपनी के 949 अधिकृत सर्विस सेंटर हैं, जो ग्राहकों को इंस्टॉलेशन, रिपेयर और मेंटेनेंस जैसी सुविधाएं देते हैं।

कंपनी 280 वेंडर्स के साथ काम कर रही है, जिनका कंपनी से औसत संबंध 11 सालों से अधिक पुराना है।

किस सेगमेंट में LG इलेक्ट्रॉनिक्स का दबदबा?

LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, पैनल टीवी, इन्वर्टर एसी और माइक्रोवेव जैसे उत्पादों के बाजार में दबदबा है। जून 2024 तक, कंपनी ने इन उत्पादों के ऑफलाइन बाजार में 80% हिस्सेदारी पर अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top