Markets

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में तेजी, एशियाई बाजार में बढ़त, कच्चे तेल की कीमतों में उछाल

गिफ्ट निफ्टी करीब 129.00 प्वाइंट ऊपर कामकाज कर रहा है। एशिया में जोरदार तेजी आई। कल अमेरिकी बाजारों में भी रौनक रही। अमेरिकी बाजार लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए। डाओ जोन्स दो दिन में 1000 अंक चढ़ा जबकि S&P500 के 90% शेयरों में कल तेजी दिखी। ज्यादातर मेगाकैप टेक शेयरों ने अंडरपरफॉर्म किया।

अमेरिकी बाजार

मिलेजुले आर्थिक आंकड़ों और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के उद्देश्य से होने वाली वार्ता से पहले सोमवार को वॉल स्ट्रीट के शेयरों में तेजी रही और सोना 3,000 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गया। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 353.44 अंक या 0.85% बढ़कर 41,841.63 पर पहुंच गया, एसएंडपी 500 36.18 अंक या 0.64% बढ़कर 5,675.12 पर पहुंच गया और नैस्डैक कंपोजिट 54.58 अंक या 0.31% बढ़कर 17,808.66 पर पहुंच गया।

US बॉन्ड यील्ड

 

मंगलवार के शुरुआती कारोबार में 10-ईयर ट्रेजरी और 2-ईय ट्रेजरी यील्ड में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। ये 4.29 और 4.04 के स्तर पर दिख रहे हैं।

डॉलर इंडेक्स

मंगलवार को अमेरिकी डॉलर यूरो और अन्य प्रमुख समकक्ष मुद्राओं के मुकाबले पांच महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया। निवेशक बढ़ते वैश्विक व्यापार तनाव के संभावित आर्थिक प्रभाव से जूझ रहे हैं। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 103.47 के स्तर पर नजर आ रहा है।

सेंट्रल बैंकों पर रहेगी नजर

बाजार को अमेरिका में दरें बढ़ने की उम्मीद कम है। अमेरिकी फेड कल ब्याज दरों पर फैसला लेगा। बैंक ऑफ जापान भी कल दरों पर फैसला लेगा। गुरुवार को बैंक ऑफ इंग्लैंड

ब्याज दरों पर फैसला लेगा

क्रूड में क्यों आ रहा उबाल?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में भी उछाल देखने को मिल रहा है। ब्रेंट क्रूड ऑयल 71 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच चुका है। WTI क्रूड भी 67 डॉलर प्रति बैरल के पार है। चीन की खपत बढ़ाने और अर्थव्यवस्था में सुधार पर जोर की वजह से कच्चे तेल की कीमतों में तेजी दिख रही है। चीन, दुनिया में क्रूड का सबसे बड़ा इंपोर्ट है । इस बीच मिडिल ईस्ट में जियोपॉलिटिकल तनाव फिर गहराया है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हुती विद्रोहियों पर आगे भी हमले जारी रहेंगे और इसके लिए OPEC सदस्य ईरान जिम्मेदार होगा। उन्होंने कहा कि हूती की ओर से हर एक शॉट फायरिंग ईरान के हथियारों और ईरान की लीडरशिप की कार्रवाई के तौर पर देखा जाएगा।

सोने में तेजी जारी

इंटरनेशनल मार्केट में रिकॉर्ड स्तरों के करीब सोने के दाम पहुंचे है। ETF में 4 साल की बिकवाली के बाद 2025 में खरीदारी बढ़ी है। Goldman Sachs का कहना है कि सोने का भाव $3100 के पार निकल सकते हैं। वहीं मैक्वेरी ने गोल्ड का लक्ष्य $3,000 से बढ़ाकर $3,500 किया है।

एशियाई बाजार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 129.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.44 फीसदी की बढ़त के साथ 37,943.23 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.99 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.45 फीसदी चढ़कर 22,220.44 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग1.77 फीसदी की बढ़त के साथ 24,573.59 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.11फीसदी की बढ़त के साथ 3,429.79 के स्तर पर दिख रहा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top