Dividend Stock: BSE 200 इंडेक्स पर लिस्टेड कंपनी CG Power and Industrial Solutions Ltd ने अपने निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी ने मंगलवार को कंपनी ने ₹1.30 प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड (CG Power Interim Dividend) की घोषणा किया है.
CG Power ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 18 मार्च 2025 को हुई बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम डिविडेंड देने की मंजूरी दी है. कंपनी ने ₹1.30 प्रति इक्विटी शेयर (65% डिविडेंड, ₹2 फेस वैल्यू पर) घोषित किया है.
कब है रिकॉर्ड डेट?
कंपनी ने बताया कि इस अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट शनिवार, 22 मार्च 2025 तय की गई है. यानी जिन निवेशकों के पास इस तारीख तक कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें ही इस डिविडेंड का फायदा मिलेगा. कंपनी ने कहा है कि अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 16 अप्रैल 2025 के बाद किया जाएगा, लेकिन यह भुगतान घोषणा के 30 दिनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा, जो कि कंपनी अधिनियम, 2013 के प्रावधानों के अनुसार होगा.
CG Power Share Price
Dividend की खबर पर CG Power के शेयर में तेजी आने लगी. शेयर 3.7% की तेजी के साथ 633.75 रुपये के इंट्राडे हाई पर गया था. बाजार बंद होने के पहले शेयर 633.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. अगर शेयर की परफॉर्मेंस को देखें तो पिछले 1 महीने में शेयर 9% चढ़ा है. पिछले 6 महीनों के करेक्शन में 14% की गिरावट आई है. हालांकि, 1 साल में शेयर ने 34% की तेजी दिखाई है और पिछले 5 सालों में इसने 10,754% का रिटर्न दिया है.
