Business

Allianz के जाने के बाद कौन होगा Bajaj Finserv का पार्टनर? लिस्टिंग को लेकर ये है प्लान

Bajaj Finserv News: बजाज ग्रुप के लाइफ और जनरल इंश्योरेंस बिजनेस से इसकी लंबे समय से सहयोगी एलियांज की विदाई होने वाली है। कंपनी ने एक दिन पहले 17 मार्च को इसका ऐलान किया कि इंश्योरेंस ज्वाइंट वेंचर्स बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस और बजाज एलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में एलियांज एसई की 26 हिस्सेदारी खरीदने के लिए 24180 करोड़ रुपये का शेयर पर्चेज एग्रीमेंट्स कर लिया है। अब सीएनबीसी-टीवी18 को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि एलियांज के बाहर होने के बाद बजाज फिनसर्व किसी नए पार्टनर की तलाश में नहीं है। इसके अलावा कंपनी अपने लाइफ और जनरल इंश्योरेंस बिजनेस को लिस्ट करने पर भी विचार कर सकती है।

किस भाव पर हुआ है एग्रीमेंट?

बजाज ग्रुप ने एलियांज की हिस्सेदारी खरीदने के लिए एग्रीमेंट कर लिया है। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस की होल्डिंग के लिए बजाज ग्रुप 13,780 करोड़ रुपये और बजाज एलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की होल्डिंग के लिए 10,400 करोड़ रुपये का पेमेंट करेगा। इस प्रकार बजाज ग्रुप और एलियांज के बीच की 24 वर्ष पुरानी साझेदारी खत्म होने वाली है और यह वित्त वर्ष उनके साथ का आखिरी होगा।

 

Bajaj Finserv और Allianz के लिए अब आगे क्या?

बजाज फिनसर्व के सीएमडी संजीव बजाज ने कहा कि बजाज और एलियांज का सफर काफी शानदार रहा और बेहतरीन सॉल्वेंसी मार्जिन बनाए रखा और मिलकर 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक प्रीमियम जुटाया। अब आगे को लेकर संजीव बजाज का कहना है कि दोनों कंपनियों में अकेले मालिकाना हक होने का फायदा उठाया जाएगा और ग्रोथ में तेजी लाई जाएगी। वहीं एलियांज का कहना है कि वर्ष 2047 तक सभी को बीमा के लक्ष्य के साथ भारत में और पूंजी निवेश करेगी। जर्मन कंपनी एलियांज का कहना है कि बजाज के साथ ज्वाइंट वेंचर में हिस्सेदारी बेचने पर जो पैसे मिलेंगे, उससे भारत में ही नए मौकों में निवेश पर विचार किया जाएगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top