Uncategorized

₹700 के पार जाएगा ये Power Stock! मिल सकता है 60% का मोटा रिटर्न, Motilal Oswal ने दी BUY की सलाह

Stock to Buy: पिछले कई दिनों से जारी दबाव के बाद घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार (19 फरवरी) को बढ़त देखने को मिली। गिरावट में खुलने के बाद इंट्राडे ट्रेड में बीएसई सेंसेक्स 250 अंक तक चढ़ गया। जबकि निफ्टी 23,000 के पार चला गया। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर को लेकर बाजार में अभी भी चिंता बनी हुई है।

शेयर बाजार में अस्थिर माहौल को देखते हुए एनालिस्ट्स उचित वैल्यूएशन और मजबूत फंडामेंटल वाली चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश की एडवाइज दे रहे हैं। इसी बीच, ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने पावर सेक्टर की दिग्गज कंपनी जेएसडल्यू एनर्जी (JSW Energy) के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड बिजली कंपनी है। यह बिजली उत्पादन और ट्रांसमिशन करती है। कंपनी जेएसडब्ल्यू ग्रुप (JSW ग्रुप) का हिस्सा है।

JSW Energy: टारगेट प्राइस ₹705| रेटिंग BUY| अपसाइड 60%|

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने लॉन्ग टर्म लिहाज से जेएसडल्यू एनर्जी (JSW Energy) को खरीदने की सलाह देते हुए BUY रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 705 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह शेयर भविष्य में 60% तक का रिटर्न दे सकता है। कंपनी के शेयर मंगलवार को बीएसई पर 440 रुपये के भाव पर बंद हुए।

ब्रोकरेज ने कहा कि हमने थर्मल प्लांट केएसके महानदी पावर कंपनी (KMPCL) का गहराई से विश्लेषण किया। इसे जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSWE) खरीदने पर विचार कर रही है। ब्रोकरेज के अनुसार, केएमपीसीएल छत्तीसगढ़ में 3,600 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट ऑपरेट कर रही है। इसमें वर्तमान में 600 मेगावाट की तीन यूनिट चालू हैं। इनकी कुल कैपेसिटी 1800 मेगावाट की है।

कैसे रहे जेएसडब्ल्यू एनर्जी के Q3 नतीजे?

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने बताया कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 27 प्रतिशत घटकर 168 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 231 करोड़ रुपये था।

कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि 2024-25 की तीसरी तिमाही में कुल रेवेन्यू सालाना आधार पर 1 प्रतिशत घटकर 2,640 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 2,661 करोड़ रुपये था।

परियोजनाओं के कैपिटलाइजेशन के लिए तिमाही के दौरान फाइनेंस की लागत वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 521 करोड़ रुपये से बढ़कर 565 करोड़ रुपये हो गई, जबकि ऋण की भारित औसत लागत 8.87 प्रतिशत रही।

जेएसडब्ल्यू एनर्जी शेयर हिस्ट्री

जेएसडब्ल्यू एनर्जी का शेयर पिछले एक महीने में 20% टूट चुका है। हालांकि, कंपनी के शेयरों में बुधवार को तेजी देखने को मिली और बीएसई पर इंट्राडे में यह 5% तक चढ़ गए। वहीं, पिछले तीन महीने में शेयर 35% जबकि एक साल में लगभग 9% नीचे रहा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 805 रुपये और लो 419 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 79,558 करोड़ रुपये है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top