Markets

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल नजर आया। MCX पर सोना रिकॉर्ड 88310 तक पहुंचा तो COMEX पर भाव भी रिकॉर्ड 3000 डॉलर के पार निकला। अमेरिका में महंगाई दरों में गिरावट, ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और टैरिफ की अनिश्चितताओं से सोने को भाव को सपोर्ट मिला। इसकी वजह से आज गोल्ड और गोल्ड लोन कंपनियों के शेयर में और इस सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Brigade Enterprises और Jubilant Foods सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) KPIT TECHNOLOGIES (GREEN)

Qorix GmbH में Qualcomm वेंचर्स 1 करोड़ डॉलर निवेश करेगी। Qorix GmbH में Qualcomm का तीसरा बड़ा निवेशक होगा। KPIT टेक की 100% सब्सिडियरी Qorix GmbH है। KPIT टेक और ZF Friedrichshafen AG का Qorix GmbH ज्वाइंट वेंचर है। दोनों कंपनियों की Qorix GmbH में 50:50 प्रतिशत हिस्सेदारी है। JV का Software Defined Vehicle पर फोकस है

 

2) KEC INTERNATIONAL (GREEN)

कंपनी को 1267 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले। 2025 में अब तक ऑर्डर 23300 करोड़ रुपये के पार निकल गये

3) BRIGADE ENTERPRISES (GREEN)

बेंगलुरु के देवनहल्ली में रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट लॉन्च किया। ‘एबोनी एट ब्रिगेड ऑर्चर्ड्स’ के नाम से प्रीमियम प्रोजेक्ट लॉन्च किया। प्रोजेक्ट में कंपनी को 380 करोड़ रुपये से अधिक आय की उम्मीद है। येलहंका में ‘ब्रिगेड इटरनिया’ के नाम से प्रोजेक्ट लॉन्च किया।

कंपनी को इंस प्रोजेक्ट से 2700 करोड़ रुपये से अधिक आय की उम्मीद है

कंपनी ने मुंबई के बोरीवली ईस्ट में ‘स्काई सिटी मॉल’ खोला

5) ZYDUS LIFESCIENCES (GREEN)

USFDA को अंकलेश्वर API प्लांट में कोई आपत्ति नहीं मिली। 10 से 14 मार्च के बीच अंकलेश्वर प्लांट की जांच हुई थी

वीरेंद्र कुमार की टीम

1. AARTI INDUSTRIES (RED)

इसमें शॉर्ट्स ऐड हुए हैं। 380 के नीचे फ्रेश ब्रेकडाउन देखने को मिला है

इसमें लॉन्ग पोजीशंस ऐड हुई हैं

गुरुवार को शेयर 200DEMA के नीचे बंद हुआ

शेयर 1200 रुपये के बेस के नीचे फिसला। शेयर में गिरावट की आशंका है

शेयर 200DEMA के नीचे फिसला। शेयर में गिरावट की आशंका है

अपडेट जारी—–

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top