IPO

Super Iron Foundry IPO Allotment: अलॉटमेंट चेक करने का स्टेपवाइज तरीका, लिस्टिंग पर इतने मुनाफे की है गुंजाइश

Super Iron Foundry IPO:  सुपर आयरन फाउंड्री के शेयरों का अलॉटमेंट आज फाइनल होना है। इसका आईपीओ ओवरऑल 1.56 गुना सब्सक्राइब हुआ था। अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद इसे या तो बीएसई की वेबसाइट पर या रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम की वेबसाइट पर देख सकते हैं। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 15 रुपये यानी 13.89 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। इससे शेयरों की प्रीमियम लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत और लिस्टिंग के दिन मार्केट की परिस्थिति पर निर्भर रहेगा। शेयरों की BSE SME पर 19 मार्च को एंट्री होगी।

BSE की साइट पर ऐसे करें चेक

 

इश्यू टाइप ‘Equity’ चुनें। इश्यू नाम Super Iron Foundry चुनें।

एप्लीकेशन नंबर या पैन भरें।

फिर I’m not a robot पर क्लिक करें।

सर्च पर क्लिक करें।

शेयरों का अलॉटमेंट स्टेटस स्कीन पर दिखने लगा कि कितने शेयर अलॉट हुए।

रजिस्ट्रार की साइट पर ऐसे करें स्टेटस चेक

सेलेक्ट कंपनी पर क्लिक करके Super Iron Foundry चुनें।

पैन, एप्लीकेशन नंबर, डीपी/क्लाइंट आईडी, अकाउंट नंबर/IFSC में से कोई भी चुनें। फिर जो विकल्प चुना है, उसके मुताबिक डिटेल्स दें। जैसे कि पैन चुना है तो पैन भरें।

सबमिट करें।

शेयरों का अलॉटमेंट स्टेटस स्कीन पर दिखने लगा कि कितने शेयर अलॉट हुए।

Super Iron Foundry IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस

सुपर आयरन फाउंड्री के ₹68.05 करोड़ के आईपीओ में निवेशकों ने ₹108 भाव और 1200 शेयरों के लॉट में पैसे लगाए। यह इश्यू ओवरऑल 1.56 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित आधा हिस्सा 1.79 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत ₹10 की फेस वैल्यू वाले 63,01,200 नए जारी होंगे। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹29 करोड़ वर्किंग कैपिटल की जरूरतों, ₹16 करोड़ कर्ज चुकाने और 15.24 करोड़ आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।

Super Iron Foundry के बारे में

जुलाई 1988 में बनी सुपर आयरन फाउंड्री म्यूनिसिपल कास्टिंग्स, डक्टाइल आयरन पाइप फिटिंग्स, ऑटोमोटिव कास्टिंग्स, एग्रीकल्चरल कास्टिंग्स (रोलर्स और क्रॉसस्किल्स), रेलवे कास्टिंग्स और कास्ट-आयरन काउंटरवेट्स बनाती है। इसके प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल दुनिया के कई देशों में सीवरेज, टेलीकॉम इत्यादि से जुड़े प्रोजेक्ट्स में होता है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हो रही है। वित्त वर्ष 2021 में इसे 88 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में उछलकर 1.28 करोड़ रुपये और फिर वित्त वर्ष 2024 में 3.94 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 8 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 156.87 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो अप्रैल-दिसंबर 2024 में इसे 9.53 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 94.91 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top