Ola Electric Shares: इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में आज बिकवाली की ऐसी आंधी आई कि आज यह 6 फीसदी से अधिक टूट गया। रिकॉर्ड हाई से यह 70 फीसदी नीचे आ चुका है और आज रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। इसमें बिकवाली का यह दबाव इसलिए आया क्योंकि ओला इलेक्ट्रिक की सहायक कंपनी ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज के खिलाफ दिवालिया याचिका फाइल हुई है। इसके चलते ओला इलेक्ट्रिक के शेयर इंट्रा-डे में 6.89 फीसदी फिसलकर 47.06 रुपये पर आ गया। फिलहाल बीएसई पर यह 6.73 फीसदी की गिरावट के साथ 47.14 रुपये पर है।
Ola Electric को इस कारण लगा झटका
ओला इलेक्ट्रिक की पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडरी ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज के खिलाफ मेसर्स रोजमेर्टा डिजिटव सर्विसेज (M/s. Rosmerta Digital Services) ने दिवालिया याचिका दायर की है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक ओला की ऑपरेशनल क्रेडिटर ने पेमेंट में चूक के चलते नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की बेंगलुरु ब्रांच में यह दिवालिया याचिका दायर की है और कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस (CIRP) शुरू करने की मांग की है। हालांकि कंपनी ने सभी दावों का खंडन किया है और कहा कि वह इन आरोपों को चुनौती देने के लिए कानूनी सलाह ले रही है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
ओला इलेक्ट्रिक के शेयर पिछले ही साल 9 अगस्त 2024 को घरेलू मार्केट में लिस्ट हुए थे। इसके 76 रुपये के शेयर कुछ ही दिनों में रॉकेट की स्पीड से ऊपर चढ़ते हुए 20 अगस्त 2024 को 157.53 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। हालांकि फिर बिकवाली के दबाव में यह नीचे आया और उठा-पटक के साथ 7 महीने में यह 70 फीसदी से अधिक फिसलकर आज 17 मार्च 2025 को 47.06 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
