IndusInd Bank share price: प्राइवेट बैंकिंग कंपनी इंडसइंड बैंक के शेयर सोमवार के इंट्रा-डे ट्रेड में बीएसई पर 5 फीसदी बढ़कर 707 रुपये पर पहुंच गए। दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के बैंक की फाइनेंशियल हेल्थ के बारे में जमाकर्ताओं को आश्वस्त दिया है। इसके चलते बैंक के शेयरों में उछाल आया है।
रिजर्व बैंक ने ताजा अपील इंडसइंड बैंक को लेकर की है। अकाउंटिंग संबंधी त्रुटि के कारण बैंक की कैपिटल को 2.35 प्रतिशत नुकसान हुआ, जो अनुमानित रूप से 1,500 से 2,000 करोड़ रुपये है। इसकी वजह से पिछले बुधवार को बैंक के शेयर 27 प्रतिशत से ज्यादा गिर गए।
इंडसइंड बैंक के शेयर की कीमत 6 मार्च से 11 मार्च के बीच तीन दिनों में 32 प्रतिशत गिर गई थी। बुधवार, 12 मार्च को अपने पिछले सप्ताह के निचले स्तर 605 रुपये से यह 17 प्रतिशत उबर चुका है।
आरबीआई ने क्या कहा?
जमाकर्ताओं से अटकलों पर प्रतिक्रिया न करने का आग्रह करते हुए आरबीआई ने करीबी निगरानी की पुष्टि की और बोर्ड को जनवरी से मार्च तिमाही (वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही) में सुधारात्मक कार्रवाई पूरी करने का निर्देश दिया।
शनिवार को रिजर्व बैंक ने एक बयान जारी कर जमाकर्ताओं से अपील की कि अटकलबाजी वाली रिपोर्ट पर इस समय प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है। साथ ही रिजर्व बैंक ने इंडसइंड की वित्तीय सेहत बेहतर होने की पुष्टि भी की। इसमें यह भी कहा गया कि नियामक इस बैंक की नजदीकी से निगरानी कर रहा है।
शनिवार के बयान में यह भी कहा गया है कि रिजर्व बैंक ने इंडसइंड के बोर्ड और प्रबंधन को सभी हिस्सेदारों को जरूरी जानकारी देने के बाद वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में उपचारात्मक कार्रवाई पूरी करने का निर्देश दिया है।
रिजर्व बैंक ने इंडसइंड बैंक के मजबूत कैपिटल लिक्विडिटी रेश्यो (16.46 प्रतिशत), प्रॉविजन कवरेज रेशियो (70.2 प्रतिशत) और लिक्विडिटी कवरेज रेशियो (113 प्रतिशत) का भी हवाला दिया है।
दिसंबर के अंत में इसका लिक्विडिटी कवरेज रेशियो 118 प्रतिशत था। यह 100 प्रतिशत नियामकीय जरूरत से बहुत ऊपर है। इसके पहले 12 अप्रैल, 2003 को आईसीआईसीआई बैंक को लेकर ग्राहकों में अफरातफरी मची थी और नियामक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके आईसीआईसीआई बैंक के पास पर्याप्त नकदी होने की स्थिति साफ की थी।
ब्रोकरेज फर्मो ने बैंक की रेटिंग घटाई
इंडसइंड बैंक का वर्तमान वैल्यूएशन (~0.7x FY27E ABV) पर है। इस आधार पर स्टॉक सस्ता चल रहा है। हालांकि, माइक्रोफाइनेंस रिस्क में चुनौती और लीडरशिप तथा बिजनेस मॉडल के आसपास अनिश्चितता को देखते हुए ICICI सिक्योरिटीज के एनालिस्ट ने 11 मार्च की रिसर्च रिपोर्ट में बैंक पर अपनी रेटिंग को BUY से घटाकर ‘HOLD’ कर दिया है। साथ ही नया टारगेट प्राइस 800 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।
मिराए एसेट शेयरकन ने 750 रुपये के नए टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर अपनी रेटिंग को BUY से घटाकर HOLD कर दिया। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि सीएफओ के इस्तीफे, आरबीआई द्वारा सीईओ के छोटे कार्यकाल विस्तार और संभावित डेरिवेटिव पोर्टफोलियो नुकसान समेत हैरान कर देने वाली एक नेगेटिव सीरीज के चलते हमने बैंक पर रेटिंग को डाउनग्रेड कर दिया।
