Gainers & Losers: लगातार दस कारोबारी दिनों में करीब 4 फीसदी टूटने के बाद लगातार दो दिनों में घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) दो फीसदी मजबूत हुए हैं। मार्केट को आज लगभग हर सेक्टर से सपोर्ट मिला। दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 609.86 प्वाइंट्स यानी 0.83% उछलकर 74340.09 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.93% यानी 207.40 प्वाइंट्स की बढ़त के साथ 22544.70 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।
इन शेयरों में आई जोरदार तेजी
Olectra Greentech । मौजूदा भाव: ₹1,108.90 (1.90 %)
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक ने बीवाईडी इंडिया को 2,325 इलेक्ट्रिक बस की चेसिस का ऑर्डर दिया तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 4.62% उछलकर ₹1,138.45 पर पहुंच गए।
Castrol । मौजूदा भाव: ₹244.90 (10.15 %)
कैस्ट्रॉल इंडिया के लिए सऊदी अरब की अरामको बोली लगा सकती है, इससे जुड़ी रिपोर्ट्स आने पर कैस्ट्रॉल के शेयर इंट्रा-डे में 13.32% उछलकर ₹251.95 पर पहुंच गए। कैस्ट्रॉल में सबसे बड़ी प्रमोटर ब्रिटिश पेट्रोलियम (बीपी) है और यह अपनी हिस्सेदारी बेच सकती है।
Asian Paints । मौजूदा भाव: ₹2,267.00 (4.75 %)
HPCL । मौजूदा भाव: ₹338.25 (3.71 %)
Apollo Tyres । मौजूदा भाव: ₹400.45 (2.82 %)
कच्चे तेल के भाव तीन साल के निचले स्तर पर आए तो तेल बेचने वाली कंपनियों के साथ-साथ पेंट और टायर कंपनियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी क्योंकि इससे उनकी लागत कम होगी। यह खुशी शेयरों में भी दिखी। इसके चलते इंट्रा-डे में आज एशियन पेंट्स के शेयर 5.12% उछलकर ₹2,275.00, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) 4.98% उछलकर ₹342.40 और अपोलो टायर्स के शेयर 4.69% चढ़कर ₹407.70 पर पहुंच गए।
Route Mobile । मौजूदा भाव: ₹1,029.95 (2.88 %)
नोकिया के साथ साझेदारी के ऐलान पर रूट मोबाइल के शेयर आज इंट्रा-डे में 11.87% उछलकर ₹1,120.00 पर पहुंच गए। कंपनी की प्रमोटर प्रॉक्सिमस ग्लोबल ने खुलासा किया है कि नोकिया के साथ मिलकर नेटवर्क API सॉल्यूशंस पेश करने के लिए साझेदारी हुई है।
इन शेयरों पर दिखा दबाव
Gensol Engineering । मौजूदा भाव: ₹334.80 (-10.00 %)
केयर के बाद एक और रेटिंग एजेंसी ICRA ने जेनसॉल इंजीनियरिंग की रेटिंग में कटौती की और इस पर झूठे तथ्य पेश करने का आरोप लगाया तो आज लगातार तीसरे दिन जेनसॉल इंजीनियरिंग के शेयर टूटकर लोअर सर्किट पर आ गए। आज इसी लोअर सर्किट पर यह बंद भी हुआ है।
Voda Idea । मौजूदा भाव: ₹7.71 (-1.91 %)
एचएसबीसी ने वोडा आइडिया के टारगेट प्राइस को ₹7.1 से घटाकर ₹6.5 किया तो वोडा आइडिया के शेयर इंट्रा-डे में 2.04% टूटकर ₹7.70 पर आ गए।
Britannia Industries । मौजूदा भाव: ₹4,690.00 (-0.68 %)
सीईओ रजनीत सिंह कोहली के इस्तीफे पर ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयर इंट्रा-डे में 1.43% टूटकर ₹4,654.65 पर आ गए।
BSE । मौजूदा भाव: ₹4,218.95 (-1.86 %)
एनएसई ने 4 अप्रैल से अपनी सभी डेरिवेटिव एक्सपायरी सोमवार को करने का ऐलान किया तो बीएसई के शेयरों में आज लगातार दूसरे दिन भी बिकवाली का दबाव दिखा। गोल्डमैन ने इसके टारगेट प्राइस में और कटौती कर दी है। इससे पहले गोल्डमैन ने टारगेट प्राइस 5650 रुपये से घटाकर 4880 रुपये किया था लेकिन अब एनएसई ने एक्सपायरी डे में बदलाव किया तो ब्रोकरेज ने इसे और घटाकर 4,230 रुपये कर दिया है। इन वजहों से आज बीएसई के शेयर इंट्रा-डे में 1.96% फिसलकर ₹4,215.00 पर आ गए थे। एक कारोबारी दिन पहले इंट्रा-डे में यह 9.40% टूटकर ₹4,035.10 पर आया था और दिन के आखिरी में यह 3.67 फीसदी की गिरावट के साथ ₹4,290.00 पर बंद हुआ था
