Uncategorized

100 शहरों तक पहुंचा Swiggy Instamart, शेयर में हलचल; डबल से ज्यादा हो सकता है भाव

 

स्विगी के क्विक कॉमर्स प्लैटफॉर्म Swiggy Instamart की पहुंच अब देश के 100 शहरों तक हो गई है. 2025 में अब तक कंपनी ने 32 नए शहरों में क्विक कॉमर्स सर्विस की शुरुआत की है. खासकर कंपनी का फोकस Tier-2 और Tier-3 शहरों पर है. बता दें कि इंस्टामार्ट की मदद से 10-15 मिनट में क्विक डिलिवरी की जाती है. इस समय यह शेयर 355 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज हाउसेस इस स्टॉक को लेकर सुपर बुलिश है.

छोटे शहरों में एक्सपैंशन पर फोकस

शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि पिछले महीने Swiggy Instamart की सर्विस रायपुर, सिलीगुड़ी, जोधपुर, तंजावुर जैसे नॉन मेट्रो सिटीज में शुरू की गई है. इंस्टामार्ट पर 30 हजार से अधिक प्रोडक्ट्स रजिस्टर्ड हैं जो ग्रोसरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, स्मार्टफोन्स, फैशन, मेक-अप, टॉय समेत कई अलग-अलग सेगमेंट से हैं. इनकी डिलिवरी 10-15 मिनट में कस्टमर्स को की जाती है.

हर 4 में एक नया यूजर छोटे शहरों से

कंपनी के CEO अमितेश झा ने कहा कि 2025 में हर 4 नए यूजर्स में एक टायर-2, टायर-3 शहरों से आ रहा है. छोटे शहरों में क्विक कॉमर्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. कंपनी ‘megapods’ की मदद से डार्क स्टोर्स का तेजी से विस्तार कर रही है. यह 10-12 हजार स्क्वॉयर फुट में बना होता है. एक मेगापॉड में 50 हजार तक SKU रखे जा सकते हैं. नॉर्मल डार्क स्टोर्स के मुकाबले, मेगापॉड्स में 3 गुना अधिक प्रोडक्ट्स रेंज होता है. कंपनी ने कहा कि छोटे शहरों से फ्रूट्स एंड वेजिटेबल्स, स्नैक्स, डेयरी की मांग ज्यादा है. लोग प्याज, टमाटर सबसे ज्यादा ऑर्डर करते हैं.

Swiggy Share Price Target

मार्च के पहले हफ्ते में ICICI सिक्योरिटीज ने Swiggy को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी. DCF मिट्रिक्स आधार पर 740 रुपए का टारगेट दिया गया है. अभी यह शेयर 350 रुपए की रेंज में है. ऐसे में टारगेट डबल से भी ज्यादा है. नवंबर 2024 में 390 रुपए पर इसका आईपीओ आया था. दिसंबर में यह शेयर 617  रुपए के लाइफ हाई तक पहुंचा था. वहां से यह करीब आधा होकर मार्च के महीने में 317 रुपए का लाइफ लो बनाया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है.  ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं.  निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top