Markets

SIP में घटा निवेश तो HDFC AMC को लगा झटका, बिकवाली के दबाव में 2% से अधिक टूट गए शेयर

HDFC AMC Share Price: स्टॉक मार्केट में भारी बिकवाली के दबाव ने म्यूचुअल फंड के निवेशकों का भी सेंटिमेंट बिगाड़ दिया है। इसके चलते मंथली SIP (सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान) फरवरी में तीन महीने के निचले स्तर पर आ गया। एसआईपी में निवेश गिरने के चलते एचडीएफसी एएमसी के शेयरों को भी झटका लगा और आज इंट्रा-डे में यह ढाई फीसदी से अधिक टूट गया। निचले स्तर पर खरीदारी से भी शेयरों पूरी तरह संभल नहीं पाए और फिलहाल बीएसई पर यह 1.26 फीसदी की गिरावट के साथ 3717.75 रुपये के भाव पर हैं। इंट्रा-डे में यह 2.66 फीसदी फिसलकर 3665.00 रुपये तक आ गया था।

HDFC AMC को SIP में गिरते निवेश से लगा झटका

म्यूचुअल फंड बॉडी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (AMFI) के आंकड़ों से खुलासा हुआ कि फरवरी में मासिक आधार पर एसआईपी में निवेश गिरकर 25,999 करोड़ रुपये पर आ गया। यह तीन महीने में सबसे कम है। ओवरऑल इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की बात करें तो इसमें इनफ्लो मासिक आधार पर 26 फीसदी गिरकर 29,303.34 करोड़ रुपये पर आ गया। पीएल कैपिटल के प्रमुख (इंवेस्टमेंट सर्विसेज) पंकज श्रेष्ठ का कहना है कि इस गिरावट के बावजूद इक्विटी फंडों में लगातार 48वें महीने निकासी से अधिक निवेश हुआ है। लार्ज-कैप फंडों में निवेश में गिरावट मामूली ही है। एएमएफआई के आंकड़ों के मुताबिक एसआईपी का टोटल एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) फरवरी महीने में गिरकर 12.38 लाख रुपये पर आ गया जोकि जनवरी महीने में 13.20 लाख करोड़ रुपये पर था।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

एचडीएफसी एएमसी के शेयरों ने पिछले साल चार ही महीने में निवेशकों को 42 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया था। पिछले साल 4 जून 2024 को यह 3419.00 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से चार ही महीने में यह 42 फीसदी से अधिक उछलकर 16 अक्टूबर 2024 को 4862.00 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस रिकॉर्ड हाई से यह 23 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top