IRFC Dividend 2025: नवरत्न पीएसयू (Navratna PSU) इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के शेयर सोमवार (17 मार्च) को फोकस में रहेंगे, क्योंकि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की इस दिन वित्त वष 2024-25 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) की घोषणा पर विचार करने के लिए बैठक होने वाली है. गुरुवार (13 मार्च) को रेलवे पीएसयू स्टॉक (Railway PSU Stock) 1.22 फीसदी गिरकर 117.70 रुपये पर बंद हुआ है.
IRFC Dividend Record Date
पीएसयू ने दूसरे अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड डेट के रूप में पहले ही 21 मार्च, 2025 तय की है, जो बोर्ड की मंजूरी के अधीन है. इससे पहले कंपनी ने 0.80 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था, जिसकी एक्स-डेट 12 नवंबर 2024 थी. इससे पहले कंपनी ने 0.70 रुपये का अंतिम डिविडेंड घोषित किया था.
ये भी पढ़ें- 15 दिन में बंपर मुनाफा देंगे ये 5 Stocks, पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए मौका
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
IRCTC Navratna Status
सरकार ने हाल ही में आईआरएफसी (IRFC) को नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम में अपग्रेड करने को मंजूरी दी है. IRFC एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (सीपीएसई) है जिसका वार्षिक कारोबार 26,644 करोड़ रुपये है. इससे पहले, आईआरएफसी ने दिसंबर 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 2 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,631 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 1,559 करोड़ रुपये था.
IRFC Share Price
रेलवे पीएसयू स्टॉक का 52 वीक हाई 229.05 रुपये है, जो इसने 15 जुलाई 2024 को बनाया था. 52 वीक लो 108.05 रुपये, जो इसने 3 मार्च 2025 को टच किया है. शेयर अपने हाई से 48.61 फीसदी नीचे है. रेलवे स्टॉक (Railway Stock) का प्रदर्शन देखें तो इस साल कंपनी के शेयर में 21.69 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. जबकि शेयर 3 महीने में 26.14 फीसदी और 6 महीने में 29.63 फीसदी तक गिरा है. हालांकि, पिछले 2 वर्ष में शेयर ने 330 फीसदी और 3 वर्ष में 444 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.
