KEC International Limited Order: BSE 500 में शामिल आरपीजी ग्रुप की कंपनी KEC इंटरनेशनल लिमिटेड,को 1,267 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं. ये ऑर्डर कंपनी को अपने अलग-अलग बिजनेस के लिए मिले हैं. वीकेंड में KEC ने शेयर बाजार को ये जानकारी दी है. ये कंपनी दुनिया भर में इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का काम करती है. केईसी इंटरनेशनल दुनिया भर में इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने, सामान खरीदने और कंस्ट्रक्शन (EPC) का काम करती है. होली से पहले आखिरी कारोबारी सत्र में कंपनी का शेयर पांच फीसदी से भी ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुआ है.
KEC International Limited Order: बिजली ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए मिला प्रोजेक्ट
KEC इंटरनेशनल लिमिटेड की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी को भारत और अमेरिका में बिजली ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट के लिए काम मिला है. पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) से 800 KV HVDC और 765 KV ट्रांसमिशन लाइन बनाने का ऑर्डर मिला है. अमेरिका में टावर, हार्डवेयर और पोल सप्लाई किए जाएंगे. इसके अलावा कंपनी को भारत और विदेशों में अलग-अलग तरह के केबल और कंडक्टर सप्लाई करने के ऑर्डर भी मिले हैं.
KEC International Limited Order: इस साल मिले 23,300 करोड़ रुपए के ऑर्डर
केईसी इंटरनेशनल के एमडी और सीईओ, विमल केजरीवाल ने कहा, “हम बिजली ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस में मिले बड़े ऑर्डर से बहुत खुश हैं, खासकर पीजीसीआईएल से मिले एचवीडीसी और 765 केवी के काम से. इससे भारत में हमारा काम और मजबूत होगा. इन नए ऑर्डर के साथ, इस साल अब तक हमें 23,300 करोड़ रुपये से ज्यादा के ऑर्डर मिल चुके हैं, जो पिछले साल के मुकाबले 35% ज्यादा है.”
KEC International Limited Order: लाल निशान में बंद हुआ शेयर
गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान KEC इंटरनेशनल का शेयर BSE पर 5.91% या 42.25 अंक टूटकर 672.40 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 5.54 % या 39.60 अंकों की गिरावट के साथ 675 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 1,313.25 और 52 वीक लो 648.60 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 31 फीसदी तक टूट चुका है. वहीं, पिछले एक साल में 1.41% तक रिटर्न दे चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 17.92 हजार करोड़ रुपए है.
