पिछले हप्ते मजबूत बढ़त दर्ज करने के बाद, ट्रेड पॉलिसी पर बनी अनिश्चितता और अमेरिका में मंदी की आशंकाओं के बीच कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण भारतीय बाजार दबाव में रहे। हालांकि,औद्योगिक उत्पादन और खुदरा महंगाई के अच्छे घरेलू आंकड़ों ने कुछ राहत प्रदान की। सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 503.67 अंक या 0.67 प्रतिशत गिरकर 73,828.91 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 155.3 अंक या 0.68 प्रतिशत गिरकर 22,397.20 पर बंद हुआ।
बीएसई लार्ज-कैप इंडेक्स में 0.8 प्रतिशत की गिरावट आई। इंडसइंड बैंक में 28 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके साथ ही विप्रो, जोमैटो, इंडियन ओवरसीज बैंक, इन्फो एज इंडिया, इंफोसिस, एलटीआईमाइंडट्री और मैक्रोटेक डेवलपर्स में भी भारी गिरावट देखने को मिली। दूसरी ओर एवेन्यू सुपरमार्ट्स, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू एनर्जी और अदाणी ग्रीन एनर्जी में तेजी रही।
बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 5 फीसदी की गिरावट आई। केआर रेल इंजीनियरिंग, जेनसोल इंजीनियरिंग, ईकेआई एनर्जी सर्विसेज, मैक्स एस्टेट्स, कॉफी डे एंटरप्राइजेज, ऑर्किड फार्मा, जय कॉर्प, वेरंडा लर्निंग सॉल्यूशंस, त्रिवेणी टर्बाइन, बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज, सुयोग टेलीमैटिक्स, सेनको गोल्ड, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज, साधना नाइट्रोकेम में 15-42 फीसदी की गिरावट आई। वहीं दूसरी ओर एनएसीएल इंडस्ट्रीज, कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स, कैरीसिल, एसईपीसी, सारदा एनर्जी एंड मिनरल्स, महानगर टेलीफोन निगम, ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर, इंडोस्टार कैपिटल फाइनेंस, कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, पीसी ज्वैलर, ट्रांसइंडिया रियल एस्टेट, एएवीएएस फाइनेंसर्स में 10-31 फीसदी की तेजी आई।
बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 2 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में एलटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, रिलैक्सो फुटवियर्स, द रैम्को सीमेंट्स, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, इंडियन बैंक, एस्ट्रल शामिल हैं। हालांकि, बढ़त हासिल करने वालों में टाटा कम्युनिकेशंस, ट्यूब इन्वेस्टमेंट ऑफ इंडिया, सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज शामिल हैं।
सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी आईटी सूचकांक में 4.5 प्रतिशत की गिरावट आई। निफ्टी मीडिया सूचकांक में 3.4 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। निफ्टी पीएसयू बैंक सूचकांक में 2.5 प्रतिशत की गिरावट आई, निफ्टी ऑटो और रियल्टी सूचकांक में 2-2 प्रतिशत की गिरावट आई।
इस सप्ताह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 7 लाख करोड़ रुपये से अधिक की गिरावट आई। इंफोसिस ने अपने मार्केट कैप में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की, उसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंडसइंड बैंक, जोमैटो का नंबर रहा। दूसरी ओर, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़त हुई।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने इस सप्ताह 5,729.68 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 5,499.47 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।
इस सप्ताह के दौरान,13 मार्च को भारतीय रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 87 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जबकि 7 मार्च को यह 86.88 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। मिलेजुले संकेतों के बीच बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा
