Markets

Intel के नए CEO को मिलेगा 6.9 करोड़ डॉलर का वेतन, नियुक्ति के बाद स्टॉक में आया 15% का उछाल

Intel’s New CEO Package: इंटेल कॉर्प (Intel Corp) के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी लिप-बू टैन (Chief Executive Officer Lip-Bu Tan), को आने वाले वर्षों में टारगेट्स हासिल करने पर लगभग 6.9 करोड़ डॉलर ($69 million) का पारिश्रमिक मिलेगा। इन्हें इस हफ्ते इस पद के लिए नामित किया गया। चिपमेकर कंपनी इंटेल कॉर्प ने शुक्रवार को एक फाइलिंग में कहा कि पैकेज में 10 लाख डॉलर ($1 million) का वेतन, साथ ही 200% प्रदर्शन-आधारित बोनस शामिल है। इसमें 6.6 करोड़ डॉलर ($66 million) की लंबी अवधि का इक्विटी पुरस्कार और स्टॉक ऑप्शन और नए नियुक्त किय गये कर्मचारियों को दिये जाने वाले इंसेटिव्स भी शामिल हैं।

इसके अलावा, टैन ने नौकरी लेने के पहले 30 दिनों में इंटेल के 2.5 करोड़ ($25 million) शेयर खरीदने पर सहमति जताई। कंपनी ने एक बयान में कहा, “लिप-बू की खरीद इंटेल में उनके विश्वास और शेयरहोल्डर वैल्यू क्रिएट करने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।”

 

इस सप्ताह की शुरुआत में, इंटेल ने घोषणा की कि बोर्ड द्वारा इनके पहले के सीईओ पैट जेल्सिंगर (Pat Gelsinger) को हटाए जाने के बाद ये खाली हुआ है। इसके बाद इस पद पर टैन को नियुक्त किया जा रहा है। ये सेमीकंडक्टर उद्योग के दिग्गज लोगों में से एक हैं, जिन्होंने पहले इंटेल बोर्ड के सदस्य के रूप में काम किया था। इनको कंपनी को उस इंडस्ट्री में सबसे आगे लाने की कोशिश करने का काम सौंपा गया है जिस इंडस्ट्री पर दशकों तक कंपनी का दबदबा रहा है।

कंपनी ने बुधवार को बताया कि 65 वर्षीय टैन 18 मार्च को अपना पदभार संभालेंगे। अगस्त 2024 में पद छोड़ने के बाद वे बोर्ड में फिर से शामिल होंगे।

इस साल इंटेल के शेयर में 20% की तेजी आई है, जिसमें टैन की नियुक्ति की घोषणा के बाद गुरुवार को 15% की उछाल भी शामिल है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top