Bonus Issue: वुड पल्प और पेपर की इंपोर्टर और डिस्ट्रीब्यूटर धनलक्ष्मी रोटो स्पिनर्स 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने वाली है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर एक शेयर पर एक नया शेयर बोनस के तौर पर मिलेगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 26 मार्च 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे।
कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू के 39,00,300 बोनस शेयर जारी करेगी। बोनस शेयरों के अलॉटमेंट की तारीख 27 मार्च है और इनमें ट्रेडिंग 28 मार्च 2025 से की जा सकेगी। शेयर की कीमत वर्तमान में 210 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप लगभग 82 करोड़ रुपये है।
धनलक्ष्मी रोटो स्पिनर्स की शुरुआत 1986 में कॉटन और कॉटन यार्न की मैन्युफैक्चरिंग से हुई थी। साल 1995 में यह शेयर बाजार में लिस्ट हुई। 2000-01 में कंपनी ने इंटरनेशनल ट्रेड की शुरुआत की और खुद को वुड पल्प और पेपर के ट्रेड हाउस के तौर पर स्थापित किया।
5 साल में ₹1 लाख के बने ₹18 लाख
धनलक्ष्मी रोटो स्पिनर्स का शेयर एक मल्टीबैगर है। यह 2 साल में 187 प्रतिशत और 5 साल में 1726 प्रतिशत चढ़ चुका है। इस रिटर्न के साथ यह 5 साल में 50000 रुपये के 9 लाख रुपये और 1 लाख रुपये के 18 लाख रुपये बना चुका है। लेकिन तभी, जब शेयर खरीदने वाले ने बीच में शेयर बिक्री न की हो। केवल एक सप्ताह में शेयर की कीमत 7 प्रतिशत चढ़ी है। BSE पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 289 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 147 रुपये है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 47.64 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
दिसंबर तिमाही में मुनाफा 2 करोड़ रुपये
अक्टूबर-दिसंबर 2024 में धनलक्ष्मी रोटो स्पिनर्स का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 68.88 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 2.49 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 6.38 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 196.60 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 13 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 33.52 करोड़ रुपये रहे।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
